दोस्तों आज Google का प्रयोग कौन नहीं करता क्योंकि आप भी कहीं ना कहीं Google की मदद से पोस्ट पढ़ रहे है Google me job पाना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना शायद हम अपने सोचते हैं हम में से कई सारे लोग Google me job kaise paye सोच रहे है तो
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा भी आप गूगल में जॉब कैसे पाए और साथ ही मैं आपको गूगल में जॉब करने के लिए Google Job Qualification क्या है , कैसे अप्लाई करेंगे, Google में जॉब करने के लिए documents क्या क्या आवश्यकता होती है
Google job interview में क्या पूछा जाता है और साथ ही की सबसे महत्वपूर्ण बात की Google Job Salary क्या दी जाती है मैं सारी जानकारी इस पोस्ट में बताऊंगा |
Google me job kaise paye (How to get a job in Google in hindi )
गूगल जो इंटरनेट दुनिया की नंबर 1 कंपनी है और दुनिया भर में गूगल के करीब 500 करोड़ Google user है और और सिर्फ भारत में 50 करोड़ से भी ज्यादा गूगल यूजर्स है क्योंकि गूगल अपने बेहतर परफॉर्मेंस के कारण जानी जाती है और
इस में काम करने वाले लोग भी उतना ही खुशी के साथ काम करते हैं दोस्तों क्या आपको पता है की गूगल कंपनी में दुनिया के top psychologist काम करते हैं और Google word colour में psychologist design करते है और यही कारण है कि
गूगल में काम करने वाले एम्पलाई कभी दुखी नहीं रहते क्योंकि गूगल को पता है जितना खुश उनके Employee रहेंगे उतना बेहतर गूगल होगा तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप Google me job kaise paye |
Google की रोचक जानकारी (About Google)-
गूगल वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी में से एक है साथ ही गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 को हुई थी आज गूगल की बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से इतना लोकप्रिय हो गया है कि लोग इंटरनेट को गूगल के नाम से जानते हैं|
और पढ़े – Microsoft में जॉब कैसे पाए ? पूरी जानकारी
Google के Official Application –
Gmail, YouTube, Google Map, Google Playstore,,Chrome यह सभी गूगल के एप्लीकेशन है जिससे गूगल हर साल नई नई कंपनियां खरीदता रहता है|
और अपने कंपनी के परफॉर्मेंस को आगे बढ़ाता है क्या अपने एक बात ध्यान दिया हे गूगल आपके जरूरत के हिसाब से वह सारे एप्लीकेशन available करवाता है जिसकी आपको सख्त जरूरत होती है जैसे Gmail, YouTube, Google Map, Google Playstore,,Chrome Browser
Google के कहां-कहां Branch है?
वैसे तो दुनिया के हर देश में गूगल ने अपना ब्रांच खुला हुआ है लेकिन उसका मे Main head office – California , United States में स्थित है| दोस्तों ये थी google का headquarter आइये अब जानते है की google में जॉब पाने के लिए क्या जरूरी है ?
गूगल में जॉब पाने के लिए क्या जरुरी है ?
दोस्तों google में जॉब पाने के लिए कोई विशेष नहीं बल्कि खुद को एक Googler अर्थात google employee के रूप में बनाना होगा अर्थात थोडा intelligent , अच्छी mindset और अपनी activity इसके साथ ही अपनी learning skill को develop करना होता है |
- गूगल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने आप को Google Employee की तरह से तैयार करना होगा
- गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करना पड़ेगा जो मैं आपको आगे बताऊंगा
- गूगल द्वारा ली गयी परीक्षा देनी होती है |
- परीक्षा को पार करने के बाद आपको गूगल में इंटरव्यू के लिए जाना होगा |
दोस्तों हमने पढ़ा google me job kaise paye आइये अब हम बात करते है google company में काम करने वालो को क्या क्या free सुविधाए उपलब्ध करायी जाती है |
Google में मिलने वाली free सुविधाएं क्या – क्या है ?
गूगल में जॉब करने के दौरान निम्न सुविधा मिलती है –
- Free Food – दोस्तों की आप समझ गए होंगे की google दुनिया no 1 technology company है तो स्वाभाविक है है food की सुविधा काफी अच्छी होगी | ज़ी हां दोस्तों Google company आपके खाने का पूरा ध्यान रखती और आपको दिन में तीन बार फ्री खाना खाने की सुविधा देती है|
- Free Swimming pool – दोस्तों google free food के साथ साथ office के बड़े हिस्से में विस्तृत Swimming pool की भी free सुविधा देती है जिसके लिए आपको कोई charges pay नहीं करनी होती है और इसकी सबसे अच्छी बात तो ये है की ये swimming pool सामान्य pool की अपेक्षा काफी बड़ी होती है |
- Relax Home– दोस्तों free food , swimming pool ये तो आपको office में सुविधा मिलती है लेकिन इसके साथ साथ google आपके अच्छी स्वास्थ का ध्यान रखते हुए आपको Relax Home , free Garden आदि की भी सुविधा देती है जहाँ आप बिना कोई तनाव परेशानी के relax कर सकते है |

- Great Culture – दोस्तों माना जाता है की google दुनिया के उन शीर्ष company में भी आती है जो अपने employee का ख़ास ख्याल रखती है इसीलिए google ने अपने company को इस तरह design किया है जिससे google employee को काम करते वक़्त कभी depression महसूस न हो और कहते है इन office को design करने के लिए कई psychologist की मदद ली गई है |
- Free GYM -google employee बनने के बाद आप google company में free gym की भी सुविधा ले सकते है तथा इस gym वो सारी मशीन है जो आपके स्वास्थ को पूर्ण रूप से ठीक रखे |
- Medical Staff facility – दोस्तों यदि आप google में work करने के दौरान किसी कारण वश आपकी तबियत ख़राब होती है या कोई अन्य medical प्रॉब्लम होती है इसके लिए google free medical staff facility उपलब्ध करती है इसके लिए आपको appointment लेनी होती है |
- Paternity/Maternity– Google द्वारा सात हफ्तों तक Paternity Leave दी जाती और 18-12 हफ्तों तक Maternity leave दी जाती है |
- Hobbies – दोस्तों चाहे आपकी जो भी पसंदीदा hobbies हो google आपकी hobbies को पूर्ण रूप से support करता है |google का यह मानना है की आप अपने काम को depress तरह से नहीं बल्कि enjoy करके अपने काम को करे तथा अपनी life में balance बनाये रखे |
- Death Benefits – Google में job करते दौरान यदि किसी कारण वश Googler अर्थात google employee की मृत्यु हो जाती है तो googler के पति या पत्नी को google अगले 10 साल तक salary का 50% चेक देकर मदद करती है और इसके साथ यदि उसके पति या पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो मृतक के बच्चे को 19 साल तक प्रति महीने 51000 रुपया दिया जाता है तथा 23 साल की उम्र तक free education भी देती है जिससे जीवन में परेशानी न हो सके |
दोस्तों यह सारे वह बेनिफिट्स हैं जो गूगल एंप्लॉयज को मिलती है| Google me job kaise paye आइये इसके बाद जानते है की गूगल में जॉब करने के लिए क्या क्या Qualification की आवश्यकता होती है ?
Google में जॉब पाने के लिए qualification क्या होनी चाहिए ?
अगर आपके मन में गूगल में जॉब करने का ख्याल आया होगा तो आइए अब हम जानते हैं कि गूगल में जॉब के लिए क्या-क्या Qualification की आवश्यकता होती है
गूगल में जॉब करने के लिए आपके पास कुछ Qualification होना चाहिए
Education Qualification – गूगल आपकी एजुकेशन Qualification आपके नौकरी के हिसाब से लेती है आप किस तरह की नौकरी लेना चाहते हैं उस अनुसार ही को एजुकेशनल Qualification आपसे लेती है|
इसके साथ ही कुछ ऐसे knowledge आपके पास होने चाहिए जो इस company में काम करने के लिए common है जैसे निम्न है –
- जो भी आवेदक google में जॉब के लिए apply करेंगे उनको कंप्यूटर की ज्ञान होना बहुत जरुरी है क्योकि आपको google में ज्यादातर काम computer में ही करना होता है |
- दोस्तों ये तो निश्चित है की अगर आप इतनी बड़ी company में जॉब करना चाहते है तो आपको इंग्लिश आना चाहिए जी हाँ दोस्तों यहाँ काम करने के लिए इंग्लिश आना चाहिए जिससे आप google के हर तरह की काम को कर पाए क्योकि google में अधिकतर employee foreigner होते है साथ ही google की work भी english में ही होती है |
- दोस्तों google company में जॉब करने के लिए आपको Maths का भी ज्ञान होना चाहिए क्योकि Maths reports आदि में आपको सहायता प्रदान करती है |
- google में जॉब करने के लिए आवेदक का intelligent होना जरुरी है क्योकि google आपनी कार्य काफी तेज और तकनिकी तरीके से करती है |
- आवेदक रीजनिंग सब्जेक्ट की भी अच्छा समझ होना चाहिए
- आवेदक Mentally रूप से स्वस्थ होना चाहिए |
दोस्तों ये सारे वो basic qualification है जो एक googler के पास होना चाहिए | Google me job kaise paye इसके साथ ही आइये अब बात करते है की google में जॉब के लिए apply कैसे करे |
Google में जॉब के लिए apply कैसे करे ?
सबसे पहले आपके पास से एक अच्छे Resume होने चाहिए उसमें आपके Qualification, skills, Habbit और आपकी सारी विशेषताओं के बारे में बारे में वर्णन किया हो |
फिर आपको इस वेबसाइट में जाकर https://careers.google.com पर अपने Education ,skills के हिसाब से जॉब सर्च करनी है जिस category में आप जॉब करना चाहते हैं |
या फिर आप naukri.com की वेबसाइट में जाकर आप गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
Form मैं भरी हुई सारी जानकारी और आपके Resume के आधार पर तय किया जाता है और आपको आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा या नहीं |
तो दोस्तों आप ऊपर पढ़ कर समझ गए होंगे की Google me job kaise milegi इसके साथ ही qualification तथा apply कैसे करे के बाद आइये अब जानते है की google अपने employee की जॉब interview किस तरह से लेती है |
Google me job Interview कैसा होता है?
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे कठिन इंटरव्यू गूगल द्वारा लिया जाता है
नहीं जानते ?
तो आइए आगे हम जानते हैं यदि गूगल को लगता है कि आप एक गूगलर यानी Google Employee बन सकते हैं तो आपको भी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है चलिए अब हम जानते हैं कि google me job kaise milegi इसमें interview का क्या प्रोसेस है –
गूगल द्वारा इंटरव्यू किस तरह से लिया जाता है |
- गूगल द्वारा Interview कठिन लिया जाता है और आपसे बहुत ही अलग तरह के सवाल किए जाते हैं |
- गूगल में जॉब इंटरव्यू काफी स्ट्रिक्ट होता है क्योंकि इसमें विश्व भर से लोग इंटरव्यू देने आते हैं |
- गूगल के इंटरव्यू में आपको बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना होता है जैसे आपके एक्टिविटी , मेन्टल हेल्थ ,आदि
- गूगल में जॉब पाने के लिए एक आपकी सही मानसिकता होनी आवश्यक है |
- गूगल में पाने के लिए आपको कंप्यूटर एवं तकनीकी जानकारियों का सही ज्ञान होना आवश्यक है |
- गूगल में जॉब के लिए Advance Mindset होना जरुरी है |
- google जॉब interview में आपको परखा जाता है की आप इस जॉब के लिए योग्य है या नहीं |
- google job interview आप अपने phone से online या offline दोनों tarike से लिए जा सकता है |
दोस्तों अंतिम बात आती है की इंटरव्यू आप पुरे तरह से आत्मविश्वास के साथ दे क्योकि यही तय करती है की आपको जॉब मिलेगी या नहीं
हमने बात की Google me job kaise paye ,qualification क्या होती है इसके बाद interview इसके बाद बात करते है salary के बारे में | हम में से कई लोग सैलरी को लेकर बहुत उत्सुक होते है जी गूगल जैसी बड़ी कंपनी में सैलरी कितनी होती है तो आइये जानते है Google job salary क्या होती है|

Google me Job Salary कितनी होती है?
दोस्तों google में जॉब salary की बात करे आइये उससे पहले जानते है sundar pichai के बारे में
Sundar Pichai का नाम तो आपने सुना होगा जो India, Tamilnadu के रहने वाले है उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से Google और Alphabet company में CEO का पद पाया है जो हमारे लिए गर्व की बात है और इनकी Package 2019 की 1707 करोड़ थी|
Google job salary Google Employee को उसके पद और काम की अनुसार से दिया जाता है गूगल की सैलरी का मंथली पैकेज हज़ारो से शुरू होकर करोड़ तक जा सकता है तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं क्या अगर आप गूगल में जॉब करने के योग्य तो आपकी भी अच्छी खासी इनकम हो सकती है|
दोस्तों यदि आप google बनने की सोच रहे है तो ये अच्छी बात है क्योकि Sundar pichai जैसे व्यक्ति जो माध्यम वर्ग से belong करते थे और sundar pichai खुद कहते है जितनी हवाई यात्रा की एक टिकट की कीमत होती है उससे भी कम उनके पिता की एक वर्ष की salary होती थी तो समझ सकते है तो दोस्तों अगर google & Alphabet के CEO बन सकते है तो आप क्यों नहीं बशर्ते आपको पुरे मगन लगन से पढाई और इसके साथ learning skill को develop करने की आवश्यकता है |
और पढ़े – Facebook me job kaise paye
निष्कर्ष –
तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप समझ गए होंगे की Google me job kaise milegi या google me job kaise paye ये थी वो पूरी जानकारी जिसको follow करने से आपको जॉब google में मिल सकती है |अगर वाकय में google में जॉब पाना चाहते है तो चाहे आप अभी कोई भी class में पढ़ रहे हो आप अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिये googler बनने का इसके साथ ही दोस्तों इस पोस्ट में हमने पढ़ा
- Google me job kaise milegi या Google me job kaise paye
- Google Job की Qualification कितनी होती है ?
- Google job में मिलने वाली सारी सुविधाए के बारे में
- Google job में इंटरव्यू कैसा होता है ?
- इसके साथ ही Google Employee की सैलरी क्या होती है ?
दोस्तों अगर आप यहाँ तक पढ़ रहे है तो इसका मतलब आप Google me job करना चाहते है तो अब आप जॉब के लिए try कर सकते है
दोस्तों उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट से आपको काफी जानकारी मिली होगी अगर आपके मन में इससे सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप comment कर हमे पूछ सकते है साथ ही दोस्तों के साथ साझा जरुर करे|
Thanks ford Information
Google me job kaose milega
Nice Article nd very interesting topic that how can we get Google job….. Thanks…
बहुत बढ़िया आर्टिकल “गूगले मे जॉब कैसे पाए गूगले मे नोकरी करने के लिए क्या करे”
इसी टॉपिक पर एक और आर्टिकल मुझे मिला
Google ke bare mai jan kr bahut khusi mili ki esme kya kya krna pdta hai thanks Google
Thanks Rohit singh aap regular post padhiye aur grow kijiye
thanks sir Mai bhaut khush hu ki aapne itni Sari jankari di mera dream h ki Mai google jasi campany me job karu
jarur aap google me job paa sakte hai bs right direction me mehnat kijiye
Google ke bare mein jana to bahut kuchh hai kahin Aisa sawal hai jo abhi Banna baki hai Google ko Kareeb se dekhna chahta hun soch karna chahta hun kaise kam karta hai aur andar Tak Jana chahta hun iski technology ke bare mein kya kya kam kar sakta hai har EK tarike se Jana jata hun ismein kam karke Google ke bare mein
What age of google worker
And
Thanks for information..
18
Sir
Google mai koi job hai 🙏🙏
Post ko Follow karke check kijiye
Thank you for information i am varry interested this job ,👍
Thanks for reading. Sapna
Google ke bare mein ek chij Janna chahte kaise kyon aur Kahan aur usmein kam karke kaisa kya mahsus hota hai software ke sath kaise kya Kam karte Hain har Ek chij muskan koi galti Hui maaf Karna
Thank you so much
Aapko Google ke Head Quarter me kaam karna hota hai aur Office me kaam karne ka experience bahut achha hota hai
Sorry main apne bare mein to bataya nahin sar mera naam parmod hai
Samaj sevak jaise ki road ke upar koi bhi janwar mar gaya ho yah accident mein Ghayal hoga to usko doctor ke pass le Jana uska treatment karvana besahara ki madad karna road accident mein dogging ko chot lag gai usko doctor ke pass leta Hun ya koi aur bhi Janwar ho ya Insan hun har EK ke madad karte Hain jab tak possible hua vahan Tak madad karta hun aur baki upar wale ka haat ma hai it’s my job
Great Bro Keep it Up
Hi
Dear google compny.. Thanks for the update me regarding how to join google.. My shelf im a pestry Chef work in dubai im graduate im trying to join google compny very intrested with Google i don’t no when i join google like a good team member… But i whant to gate job and duing something for Google thanks
Hii Google company Please accept my job Request and if you dont mind . I am experienced Amazon pay work
Sahi hai
Thank you itni saari information k liye …..m abhi BBA kr rhi hu to muje ye janna hai ki muje ky ky pdhai krni pdegi Google me job krne k liye or konsi post k liye kya qualification chahiye hoti h