
IT software company me job kaise paye
दोस्तों आधुनिक काल में सभी कंपनियां अपने अपने समय के बचाव के कारण हर उस क्षेत्र से जुड़ रही है जिसमें उनका समय के साथ-साथ पैसा भी कम खर्च होता है और इसी कारण company software की मदद से कोई भी सुविधा लोगो को आसानी से दे पाती है जिससे लोगों को समय के साथ साथ पैसों का भी बचत हो जाती है |
जैसे मान लीजिए आप दिल्ली जाना चाहते हैं और आप ट्रेन से जा रहे हैं और आप की ट्रेन सुबह 10:00 बजे रवाना होगी और ट्रेन स्टेशन पर मौजूद नहीं है वह कहीं और से आ रही है तो आप 10:00 बजे तक स्टेशन पर जाकर ट्रेन का इंतजार करेंगे
यदि ट्रेन समय पर ना आए तो आप बहुत चिंतित होंगे कि ट्रेन कहां होगी कब आएगी लेकिन
इस आधुनिक काल में आधुनिक software की मदद से आप अब ट्रेन को track कर पाते हैं कि ट्रेन किस जगह पर है और कितनी देरी से आ सकती है तो इस तरह से हमारी सुविधा के अनुसार technology हमारे समय के साथ-साथ पैसा का भी बचत करती है और यही कारण है कि लोग ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी से जुड़ रहे हैं |
IT software company में कितने प्रकार की जॉब होती है ?
IT (information technology) क्षेत्र दो भागो में विभाजित होती है हार्डवेयर और Software (सॉफ्टवेयर) ऐसे में आइए हम जानते हैं कि आप बेहतर career किस क्षेत्र में बना सकते हैं|
- Software field
- Software developer
- App Developer
- Website Developer
- Networking
- Programming
- Haedware Field
और पढ़े – Google me job kaise paye

आईटी सॉफ्टवेर कंपनियों में जॉब कैसे पाए ? (How to get a job in an IT Software company)
हम ऐसे कई सारे student हमेशा confuse है मैं रहते हैं कि 12 की art कॉमर्स faculity से की है तो हमें आईटी सॉफ्टवेयर कंपनियों में जॉब नहीं मिल सकती लेकिन यह गलत है |
Arts , Commerce फैकल्टी वाले भी आईटी सॉफ्टवेयर कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं और अच्छी level जॉब पर कर सकते हैं साथ ही अच्छी सैलरी मिलती है , तो चलिए हम आगे विस्तार से जानते हैं कि साइंस के अलावा आर्ट कॉमर्स वाले भी कैसे आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी में अच्छी जॉब पा सकते हैं|
सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब निवेश करना चाहते हैं तो इसके कई सारे माध्यम है जैसे 12th के बाद science के through ,Arts और Commerce करके भी आप प्रवेश ले सकते है चलिए इसे हम विस्तार से जानते है
- B.Sc Computer
- M.Sc
- M.C.
- B.C.A
- M.C.A
12वीं के बाद अर्थ प्रकृति वाले बीसीए कर सकते हैं और उसके बाद m.c.a. भी कर सकते हैं |
यह सारे कोर्स करके आप आईटी सॉफ्टवेयर कंपनियों में प्रवेश पा सकते हैं इसके अलावा आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स जिसे आईटी कहा जाता है |
आप इसके जरिए भी प्रवेश पा सकते हैं इस तरह ट्वेल्थ (12th) के बाद आप इनमें से कोई भी बैचलर कोर्स करके आईटी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं अगर आप इस में मास्टर डिग्री पाना चाहते हैं तो हम सीएसएमसी है या एमटेक कोर्स करके आईटी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं|

IT software company में job salary कितनी होती है ?
इन सारे इछेजो को जानने के बाद अब हमे आइये जानते है की इन software company में salary कितनी होती है
software company में employee की salary कोई fix नहीं होती है किसी किसी enployee की salary 100000 भी होती है और किसी की 10 lac+ इससे भी ज्यादा जो employee के काम पर निर्भर करता है |
लेकिन software employee की औसत salary –
Jobs Level Average salary
निष्कर्ष
आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि आप ऐसे आईटी सेक्टर में जॉब पा सकते हैं या IT software Company me job kaise paye इसके साथ ही अगर आप it software company/sector में जॉब करना चाहते हो तो आपकी क्या Qualification होनी चाहिए साथ ही इन कंपनियों में आपकी salary क्या हो सकती है इस क्षेत्र में जॉब करने के लिए आपको पुरे मन से काम करना होगा बाकी पैसे की चिंता छोड़ दीजिये |
इस क्षेत्र में मन – लगन से काम करने पर आपकी कमायी (income) आपकी खर्चे से कई ज्यादा होगी और जैसा की मैंने ऊपर आपको बताया की भविष्य में इसकी market डिमांड काफी ज्यादा है | और अगर अभी की बात करे तो वर्तमान में india में कम लेकिन foriegn country में IT software employee बहुत ऊचे पद पर काम करते है |
तो उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं साथ ही अगर मन में कोई विचार हो तो नीचे कमेंट कर सकते है हम उत्तर अवश्य देंगे |
इसके साथ ही आप दूसरी बड़ी company में जॉब कैसे पा सकते है जैसे –
Muze job ki jarurat hai
जॉब की तैयारी करके apply कीजिये
AUTODESK COMPANY ME JOB KAISE PAYE— MECHANICAL ENGINEERING STUDENT RAVI KUMAR
AUTODESK COMPANY me job ke liye hum jald post publish karenge .
Mujhe job bahut jarurat h. Mujhe in company me job milegi kya
Jarur aap job kar payenge IT company me aap taiyaari start kare