वही बात करें अगर जॉब कैंडिडेट की उसमें कई सारे लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं और उसका मुख्य कारण यही है कि यहां अच्छी शिक्षा ना मिलना साथी लोग सरकारी नौकरी पर फोकस करते हैं ना कि खुद में |

Private job पाने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें
जैसे डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्रामिंग वेब डिजाइनिंग मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट एंड कंप्यूटर बेसिक अगर आपके पास स्किल्स Private job पर आसानी से पा सकते हैं अगर आपके पास यह सारी इस क्लास नहीं है तो दिक्कत की कोई बात नहीं हम आपको आगे बताएंगे आप उसके साथ आ सकते हैं ।
जॉब ढूंढने से पहले कुछ विशेष बातों को ध्यान रखें
नौकरी ढूंढने से पहले अपने आप को मेंटली और हेल्थ दोनों तरफ से पूरा तैयार रखे
Private job kaise paye (How to get a private job in hindi)
- अगर आप लैपटॉप का प्रयोग करते हैं तो naukri.com वेबसाइट पर जाए या फिर आप मोबाइल पर naukri.com की एप्लीकेशन डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं|
- सबसे पहले आपको कुछ इंटरफेस मिलेगा आपको यहां रजिस्टर पर क्लिक करना है
- इसके बाद आप अपने यहां ईमेल एड्रेस पासवर्ड मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर ले साथ ही अगर आप फेसबुक से रजिस्टर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं|

- आप अपने अनुसार फ्रेशर्स या एक्सपीरियंस है उनमें से चुने ।
- आप अपने क्वालिफिकेशन के अनुसार अपनी Education और Skills का वर्णन करें साथ ही आपकी hobby का वर्णन करे आप यहां अपने अनुसार सही सही भरें|
- इसके बाद आता है work prefences क्योकि naukri.com में पूरे भारत के लोग इस वेबसाइट पर जॉब खोजते हैं तो आप अपने अनुसार किस जगह पर जॉब करना चाहते हैं और सैलरी कितना पाना चाहते हैं भरे ।

- इसके बाद अपना रिज्यूम अपलोड करें रिज्यूम सिर्फ मैं होना चाहिए ज्यादा से ज्यादा रेशम का साइज 2 एमबी स्वीकार किया जाए

- यह सारे step को फॉलो करने के बाद आपकी email में एक मैसेज आएगा इसमें एक लिंक होगा उस पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट वेरीफाई करें और आपका account इस तरह से बन जाएगा

Private job के लिए interview कैसे दे ? इसमें विशेष ध्यान देने वाली बाते |
- सबसे पहले आपने रिज्यूम जो भी detail दिए हैं उसके अनुसार अपने आप को पूरा तैयार करे |
- job interview पर जाने से पहले आपको अपनी social site पर जो अकाउंट है उन्हें अपडेट रखना चाहिए क्योंकि जो आप interview लेते हैं वह आपकी social site information निकालते हैं तो आप किस बात का ध्यान रखें
- जिस भी कंपनी में job interview के लिए जा रहे हैं उस कंपनी की सारी जानकारी आपके पास होनी चाहिए
- interview में जाने से पहले आप कुछ प्रैक्टिस कर सकते हैं जैसे mock interview दे सकते हैं इससे Main Interview में आपको काफी मदद मिलेगी |
- interview की तारीख को आप सही समय से पहुंच जाएं और मेरा तो यही मानना है कि समय से कुछ देर पहले पहुंच जाए
- आप अपनी Dressing sense कंपनी के अनुसार रखें साथ ही एक Smart Employee की तरह Dressing sense होनी चाहिए
- interview के समय आप अपनी Body Language का विशेष ध्यान रखें
- आप जिस भाषा में interview देना चाहते हैं उस भाषा पर command रखें आप अगर हिंदी में देना चाहते हैं तो हिंदी की कमांड अच्छी होनी चाहिए
अख़बार की मदद से प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे ?
कुछ तो अखबार पढ़ने से अपने कई सारी चीजों का ज्ञान होता है सबसे पहले तो आप अखबार की मदद से job dhund सकते हैं क्योंकि कंपनी अपना विज्ञापन अखबार में देती है |
विज्ञापन में दी गई वैकेंसी का पूरा वर्णन किया होता है जैसे आप apply कैसे कर सकते हैं आप को सैलरी कितनी मिल सकती है साथियों जॉब के लिए एलिजिबिलिटी क्या है इसके साथ ही आप अपने आसपास हो रही घटनाओं के बारे में जानते हैं इससे आपको इंटरव्यू के लिए काफी मदद मिलती है |
Job fair की मदद से Private job कैसे खोजे ?
job fair की मदद से भी आप जॉब पा सकते हैं यह समय-समय पर आपके सहर या कॉलेज मिलते रहते है जॉब फेयर में कई सारी कंपनियां job employee तलाशती है वहां से आप direct job पा सकते हैं |
सोशल मीडिया की मदद से प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे ?
दोस्तों अगर आप social media पर नहीं है तो अपना अकाउंट जरूर बना ले क्योंकि आजकल तकनीकी दुनिया में social account होना बहुत जरूरी है |
LinkedIn पर दुनिया के बड़ी कंपनियों के मैनेजर सीईओ जॉब के लिए best Employee की तलाश करते है और काफी वैकेंसी आती रहती है और आप इसकी मदद से अच्छा job पा सकते हैं|
सबसे महत्वपूर्ण Job Froud या Job Scam से बचे
दोस्तों job dhundte वक्त आपको कई सारी fake कंपनी या Job scam करने वाले देखने को मिलेंगे जो आपको जॉब दिलवाने की दावा करते हैं और इसके बदले आपसे पैसे चार्ज करते हैं और
ऐसे फ्रॉड लोग आपको हर जगह मिल सकते हैं बस इसका एक ही उपाय है आप किसी पर भी भरोसा ना करें और अगर आपको कोई जॉब दिलवाने के बदले पैसे की मांग कर रहा है तो आप कभी पैसा ना दे और जिस कंपनी में आप job search कर रहे हैं उसकी Reviews पढ़े साथ ही आप company की पूरी जानकारी रखें |
आपने क्या सीखा ?
दोस्ती हमने जाना या Private job kaise dhunde साथ ही कई तरीकों को जाना की Private job कैसे पा सकते हैं जॉब ढूंढने से लेकर interview step by step आशा करता हूं आपको यह पोस्ट से काफी मदद मिली होगी इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं |
जॉब ढूंढने के दौरान कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको जवाब अवश्य देंगे।
धन्यवाद |
Please