ISRO me job kaise paye – (2021) पूरी जानकारी | step by step | Salary | Qualification |

दोस्तों आज हम बात करेंगे कि ISRO‌ me job kaise paye साथ ही पूरी जानकारी भी लेंगे कि ISRO me job ke liye apply kaise kare , ISRO me job Salary कितनी होती है और ISRO में जॉब interview कैसा होता है । साथ ही ISRO के बारे में पूरी जानकारी लेंगे|

ISRO  मैं जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको कमर कसनी  बहुत जरूरी है। ISRO में job Scientist हो या Engineer सभी उच्च पदों की भर्ती होती है और इसमें पूरे देश से अन्य अन्य university, collages के  विद्यार्थी इन पदों के लिए apply करते हैं।

जिसके कारण competition थोड़ा बढ़ जाता है पर चिंता की कोई बात नहीं आगे हम इस पोस्ट में बताएंगे कि आप कैसे बिल्कुल आसान तरीके से तैयारी कर सकते हैं और इसमें जॉब के लिए कुछ टिप्स भी दूंगा इस को ध्यान में रखकर isro me job  के लिए apply कर सकते हैं।

ISRO me job kaise paye
ISRO me job kaise paye

About ISRO  (इसरो के बारे में)

ISRO  का पूरा‌ नाम Indian Space Research Center है| इसे हिंदी में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कहां जाता है।

भारत सरकार की Space Department के दिया जाता है और Space Center की गतिविधि की report  प्रधानमंत्री को दिया जाता है |

यह भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संसाधन है। जिसका मुख्यालय बेंगलुरु राज्य में स्थित है। ISRO  का मुख्य कार्य भारत के अंतरिक्ष संबंधित तकनीकी उपलब्ध करवाना होता है और

इसमें कर्मचारियों की संख्या साइंटिस्ट से लेकर इंजीनियर तक कुल 17000 से भी ज्यादा है। साथ ही ISRO का अंतरिक्ष मुख्य उद्देश उपग्रहो का विकास और भू- प्रणाली का विकास है |

ISRO की स्थापना 15 अगस्त 1969 में की गई थी और इसकी स्थापना मशहूर वैज्ञानिक विक्रम अंबाला साराभाई  के द्वारा किया गया था इसलिए डॉक्टर विक्रम अंबाला साराभाई  को भारत में अंतरिक्ष का संस्थापक जनक माना जाता है। उस समय इसरो का नाम भारतीय राष्ट्रीय समिति था।

पुरे विश्व में अलग अलग देश के अपनी अपनी space agency है जो लगातार कुछ न कुछ कार्य अन्तरिक्ष के लिए करते रहते है |भारतीय की isro space agency दुनिया की शीर्ष 5 space agency में शामिल है |अपने बेहतर performance के कारण |

ये तो थी ISRO से जुडी महवपूर्ण जानकारियाँ अब बात करते है की आप ISRO me job kaise paye तो आइये जानते है |

ISRO me job kaise paye ( How to get a job in ISRO ) /  इसरो में नौकरी कैसे पाए ?

दोस्तों जैसा की हम जानते है ISRO दुनिया की सबसे बड़ी Space Agency की सूची में शामिल है तथा ISRO प्रतिवर्ष नव युवक के लिए job opportunity देता है |और इसकी मदद से आप isro में फॉर्म भरकर isro में शामिल हो सकते है |

ISRO समय-समय पर आवश्यकताओं के अनुसार कर्मचारियों की vacancy निकालते रहता है| यदि आप परीक्षा के रहस्य के बारे में भविष्य भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको  ISRO me job pane का सपना पूरा करना होगा।

ISRO (Indian Space Research Organisation) ने युवाओं के लिए चुनौतीपूर्ण अवसर उपलब्ध करवाता है जहां युवाओं को Innovative Technology का विकास करने लिए साथ ही अंतरिक्ष खोज के लिए तथा उन तकनीकों की खोज के लिए अवसर प्रदान करता है।

ISRO me Metric (10th Pass), 12th , Graduate , Post Graduate , Scientist और Engineer आदि सभी उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ISRO मुख्य तौर पर Space Scientistऔर Engineers पद के लिए ही नियुक्त करता है।

दोस्तों  इसरो में सामान्यतः Young Graduate को  Electronics ,Mechanical ,Electrical ,Civil & Computer science आदि जैसे क्षेत्रों में वैज्ञानिक Engineers के रूप में job प्रदान किया जाता है |

इसरो में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (ISRO job Qualification)

ISRO में Scientist या Engineer पद में नौकरी करने के लिए आपके पास BE , B.Tech , B SC Engineering , Engineering ITI , Diploma , M Phil ,        M Sc , PHD आदि में से किसी भी एक में Degree होने चाहिए |
जिन  उम्मीदवार ने Civil , Electrical , Mechanical , Computer Science जैसे क्षेत्र में course किया है |वे ही आवेदन कर सकते है | साथ ही उम्मिद्वार के पास 65 फीसदी अंक होनी चाहिए |

ISRO में job की उम्र क्या होती है ?

 

दोस्तों ISRO me job kaise paye जानने के बाद अब हमे job की उम्र सीमा के बारे में जानना भी अति आवश्यक है तो चलिए जानते है –

ISRO में job के लिए General Category के उम्मीदवार की उम्र सीमा 35 होती है और SC/ST  Category वालो को 5 वर्ष की छुट दी जाती है |

तो अगर आप बारहवी (12th) करने  के बाद ISRO से जुड़ने के बारे में सोच रहे है तो उसके लिए सबसे पहले आपको Engineering की Degree हासिल करनी होगी | इसके लिए आपकी बारहवी (12th ) की विषय Maths और Physics होनी चाहिए |

Engineering की पढाई पूरी करने के बाद ISRO में शामिल होने के लिए आपको ISRO Centralized Recruitment Board ICRB में परीक्षा देनी होती है |

Also Read – English kaise sikhe

                      Microsoft me job kaise paye


इसरो में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करे ?
 (How to apply for job in ISRO)

आइए हम बात करते हैं कि आप ISRO main job apply kaise kare ।  इसरो में जॉब अप्लाई करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-
1. सबसे पहले आपको ISRO की Official website  www.isro.gov.in पर जाना होगा।
isro me job apply
ISRO me job kaise paye
2. Official Website में जाने के बाद इसके होम पेज आ जाएंगे होम पेज पर आने के बाद About के Option पर क्लिक करेंगे |
isro me job kaise milegi

3.About page आपको दाहिने साइड में career का option दिख रहा है आप उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे आप job update page पर आ जायेंगे | इसके बाद आप यहाँ पर अपने Qualification के मुताबिक सारे details को fill करेंगे और अंतत Submit पर क्लिक करेंगे |

आवेदन Submit करने के बाद आपके द्वारा भेजे गए Details के हिसाब से उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाता है और written exam के लिए बुलाया जाता है written exam  में सफल हुए उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए जाता है और इस तरह से इसरो अपने यहां काम करने वाले उम्मीदवार को नियुक्त करता है।


ISRO me job kaise paye (अन्य तरीका )-
इसके अलावा आप बारहवी के बाद Indian Institute of Space Science Technology (IIST) Thiruvananthapuram में प्रवेश ले सकते है |इस Institute में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार को IIT JEE की परीक्षा देना होता है और इसमें अच्छी Rank के आधार पर ही IIST में दाखिला ले सकते हैं |

IIST में दाखिला कैसे लेना है इसकी पूरी जानकारी आपको IIST के Official website  www.iist.ac.in से ले सकते है |  IIST के किसी भी Degree  में आपको 75% अंक लाना जरुरी है | इसके बाद ही ISRO में आप जो भी पद के लिए job लेना चाहते है आपके उसके लिए eligible हो जायेंगे |

इसके आलवा अगर आप IIST के आलावा किसी और Institute से Graduation, Post Graduation किये है तो भी आप ISRO में job के लिए आवेदन कर सकते है |ऐसे उम्मीदवार के लिए ISRO ICRB Exam आयोजित करता है | इस परीक्षा में पास होने के बाद ISRO में interview लेता है इसके बाद Result ISRO केOfficial website पर जारी करता है |

Exam प्रक्रिया जानने के बाद आइये अब जानते है की ISRO में जॉब Salary कितनी मिलती है |
Isro me job kaise paye
ISRO me job kaise paye


ISRO job Salary कितनी है ?

दोस्तों ये तो हमने जाना की ISRO me job kaise paye तो चलिए इसके बाद हम जानते की job लगने के बाद हमारी isro me job salary कितनी होगी |

ISRO में नौकरी की Salary अलग अलग पदों के हिसाब से मिलती है | और इसकी सुरुआती Salary 15,600 से लेकर 39,100 रूपये प्रति माह होती है |
सामान्यतः ISRO में Scientist और  Engineer की मासिक salary 50,000 और इससे अधिक होती है |
इसके अलावा ISRO अपने कर्मचारियों को रहने के लिए  free आवास , वाहन , और साथ ही Medical की free सुविधा कर्मचारी के साथ साथ उसके घर वालो को भी देती है |

इसके साथ ही सरकारी नौकरी करने वालो सुविधा से अधिक सुविधा आपको isro के job में मिलेगी |

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करता हु आप समझ गए होंगे की  ISRO me job kaise paye साथ ही ISRO से जुडी किस अन्य जानकारियों के बारे में भी हमने बात किया | साथ ही हमने जाना ISRO me job Qualification , ISRO me job salary kitni hoti hai  और कैसे आप ISRO में जॉब के लिए कैसे आवेदन करे |

दोस्तों isro me job लेने के लिए आपको पुरे मन से तयारी करने की आवश्यकता है क्योकि isro भारत की Space research center है जिसमे students देश – विदेश से कई students job के लिए apply करते है तो आपको job के लिए सदा तत्पर होने की आवश्यकता है और अगर आप अछे से तयारी करने के बाद जॉब के लिए apply करते है तो आपकी job अवश्य लगेगी |

उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट से आपको जानकारी मिली होगी साथ ही आपके सवालो के उत्तर आपको मिले होंगे | आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते है| दोस्तों मैं जॉब से जुडी जानकारियाँ लाता रहता हूँ|

आप हमे follow करके हमारे साथ जुड़ सकते है ताकि हम जब भी नयी पोस्ट लाये आपको सुचना मिल जाये और अगर  भी कोई मन में सवाल हो तो हमे comment करे हम इसका उत्तर अवश्य देंगे|

धन्यवाद

और पढ़े – property डीलर कैसे बने ?

Leave a Comment