अंग्रेजी सिखने का सबसे बेहतरीन तरीका | step by step | English sikhne ka tarika

Share With Heart:

दोस्तों आज के समय में English सीखना काफी आसान हो गया है दिन ही दिन English की महत्त्व पूरे विश्व में बहुत तेजी से बढ़ रहा है हम जहां भी जाते हैं वहां पर चाहे वह प्रचार हो या फिर लेखन ज्यादातर English में ही होती है| इसीलिए हमें English सीखना जरूरी सा लगता है तो आइए इस पोस्ट में बात करते हैं English sikhne ka tarika के बारे में जिससे आप English sikhna ही नहीं बल्कि बोल भी पाएंगे और साथ ही साथ आपकी English में अच्छी पकड़ बन जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं

किसी भी भाषा को सीखने के लिए सबसे आसान तरीका होता है कि आप उसी भाषा को अच्छी तरह से समझ पाए और जहां भी जाए English भाषा में लोगों से बातचीत कर पाए|

English sikhne ka tarika
english sikhne ka tarika

चाहे जो कोई भी भाषा इतनी मुश्किल नहीं होती जितना कि हम अपने दिमाग में उस भाषा के प्रति मुश्किलें  बना लेते हैं|

क्या आपको पता नहीं दुनिया में कई सारे ऐसे लोग हैं जो बिना पढ़ाई किए जिनको स्कूली शिक्षा का कोई ज्ञात नहीं था फिर भी वो आज फराटेदार अंग्रेजी बोलते हैं और ये सब उनकी प्रैक्टिस की कमाल से होता है।

English sikhne ka 10 tarika (How to learn to speak english)

सबसे पहले आइए हम जानते हैं कि आप English कहां से सीख सकते हैं और उसके बाद हम जानेंगे कि आप फराटेदार English किन तरीकों से सीखने के साथ-साथ बोल भी सकते हैं दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए और मुझे आशा है कि आप को बहुत अच्छी तरीका से समझ में आएगी |

इन तरीको (माध्यमों) से आप अंग्रेजी आसानी से सीख सकते हैं।

 

 1. Youtube से English सीखे  –

जैसा कि हम सभी जानते हैं यूट्यूब एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है लेकिन हम इसका उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं और हम मनोरंजन मनोरंजन में अपना सारा समय व्यतीत कर देते हैं

दोस्तों यूट्यूब में कई सारे ऐसे बड़े-बड़े शिक्षक मौजूद है जो बहुत ही अच्छा तरीका  से अंग्रेजी को सिखाते हैं और उससे आप आसानी भाषा में सीख सकते हैं साथ ही आप अगर उनकी गाइड रूल को फॉलो करते हैं तो आपको English सीख ही नहीं बल्कि English बोल भी सकते हैं

जैसे मैं कुछ चैनल का नाम लिख रहा हूं अब यूट्यूब में चेक करके क्लासेस ले सकते हैं – Spoken English Guru, DSL English ये कुछ ऐसे channel है जो आपको English free में सिखाते है|

यूट्यूब में मनोरंजन के साथ-साथ कई सारी ज्ञान की चीजें जैसे अंग्रेजी फिल्में English Speech या फिर English Song इन सभी चीजों को यूट्यूब preference देता है लेकिन हम थोड़ा सा देख कर उसे quit कर देते हैं

लेकिन अगर आप English चीजों को ज्यादा देखेंगे बल्कि सिर्फ उनको थोड़ा थोड़ा भी समझने की कोशिश करेंगे तो आपकी अंग्रेजी में काफी ज्यादा पकड़ बन जाएगी|

 

2. Duolingo App से अंग्रेजी सीखिए

दोस्तों Duolingo App एक बहुत ही सरल और आसान माध्यम है अंग्रेजी सीखनी का ।

इस ऐप के जरिए आसानी से अंग्रेजी बोल सीख और लिख भी सकते हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको beginning level to Advance level तक बिलकुल free में सिखाता है  यकीन मानिए इस एप्लीकेशन से आप बहुत ही जल्द English सीख पाएंगे

यह एप्लीकेशन आपको एकदम शुरुआती से लेकर बहुत ही उचित पद की अंग्रेजी सिखाता है और दुनिया में करोड़ों लोग इस एप्प English सिखने   में उपयोग करते हैं यह एक बहुत ही Popular App  है। इसके साथ आप रोजाना अंग्रेजी में लिखने बोलने और सीखने की प्रयास करते रहे हमें आशा है कि आप अंग्रेजी में बहुत ही अच्छा पकड़ बना लेंगे और फराटेदार English बोल पाएंगे

यह App google play store  में verified है इसे download करने के लिए यहाँ क्लिक करे|

english sikhne ka tarika app

English sikhne ka tarika
English sikhne ka tarika

3.English Song  सुनने की कोशिश करें

अगर आप अंग्रेजी गाना सुनना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह प्लस फायदा है कि आप मेरे से जल्दी सीख पाएंगे आप गानों की लिरिक्स को याद रखने की कोशिश करें शुरुआती में थोड़ी दिक्कतें आती है|

मगर इसमें फायदे भी नजर आएंगे आपको लिरिक्स को धीरे-धीरे समझने की कोशिश करें इसमें क्या जा रहा है और लिरिक्स को थोड़ा याद रखने के बाद आप उससे दो-तीन घंटे बाद किसी कॉपी में लिखने की कोशिश कर अगर आप ऐसा प्रतिदिन करते हैं तो

आपकी लिखने की क्षमता के साथ-साथ याद रखने की भी क्षमता काफी ज्यादा बढ़ जाती है और कहते हैं कि जो सुनकर दिमाग में याद रखते हैं और फिर उन्हें उसी तरह से लिख पाते हैं तो जो व्यक्ति किसी भी चीज को सीखने में ज्यादा सक्षम होते हैं|

4.Facebook पर चैट माध्यम अंग्रेजी में करें| ( Learn English through Facebook Groups )

हम 24 घंटे का कुछ ना कुछ समय Social Media में जरूर बिताते हैं और  फेसबुक में आई हुई  message का reply भी जरूर करते हैं

आप इस फेसबुक को भी अपनी अंग्रेजी सीखने में उपयोग कर सकते हैं आप जो चैट हिंदी में करते हैं वह आप अपने दोस्तों के साथ अंग्रेजी में करके आसानी से English पकड़ बना सकते हैं

इसके साथ ही फेसबुक में कई सारे ऐसे English Learning Groups  मौजूद हैं| जिनका प्रयोग करके आप प्रतिदिन अपनी अंग्रेजी सीखने की चाहत कोऔर मजबूती दे सकते हैं और इस Group में बहुत सारे आपको ऐसे लोग भी मिलते हैं

जो आपको Personally अंग्रेजी सीखने में मदद करते हैं और कई ऐसे विदेशी लोग भी होते हैं जो हिंदी सीखना चाहते हैं और बदले में आपको English सिखाएंगे तो आप इस तरह से भी लोगों को ढूंढ कर आसानी से English सीख  सकते हैं|

5.अंग्रेजी सीरियल और फिल्में देखे (learn English with film )

यह भी बहुत जरूरी है कि आप जो समय बाकी फिल्मों को देखने में अपना समय व्यर्थ करते हैं अब वही समय अंग्रेजी फिल्मों को देखने में अपना समय दे | भले ही शुरुआती में फिल्मी समझ में ना आए

लेकिन धीरे-धीरे आपको उनकी बातों को समझने में आसानी होगी और फिर आपको फिल्में पसंद आएगी इससे आपकी फिल्मी रुचि भी बनी रहेगी और अंग्रेजी आप बिना कुछ सोचे समझे सिख पाएंगे

यदि इस  बीच आप कोई फिल्म का डायलॉग पसंद आता है तो आपके मस्तिष्क में  डायलॉग बैठ जाता है और आपकी अंग्रेजी आपकी मस्तिष्क में घूमती रहती है और यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती है|

इसके साथ हिंदी फिल्मे अगर देख रहे या English फिल्मे देखते है तो ध्यान रखे की उसने English Subtitles हो जिससे आपको पढने में भी आसानी हो |

 

 

6.स्वयं से अंग्रेजी में बात करने की कोशिश करें

आप रोजाना mirror में खड़े होकर बिना किसी शर्म किए थोड़ी-थोड़ी अंग्रेजी बोलने का प्रयास करें  यह सबसे महत्वपूर्ण तरीका है और

इससे आपकी अंग्रेजी में बोलने की प्रक्रिया काफी तेजी से बढ़ती है आप रोजाना आईने के सामने  टूटी-फूटी अंग्रेजी में खुद से बात करके अंग्रेजी मैं अच्छी पकड़ बना सकते है।

ये तरीका काफी महत्वपूर्ण मन जाता है अगर आप इस तरह रोजाना प्रैक्टिस करते है तो यकीं मानिये आप दुसरे के सामने English बोलने से कभी नहीं हिचकिचाएंगे|

 

इसे भी पढ़े – Facebook me job kaise paye

  Google me job kaise paye 

 Private job kaise dhundhe

7.प्रतिदिन अंग्रेजी अखबार  थोड़ा-थोड़ा पढ़ने की कोशिश करें

जैसा की आप जानते है अखबार भी हमारी जीवन में काफी भूमिका निभाता है क्योकि देश विदेश की खबरे जो मिलती है हम अक्सर हिंदी अख़बार पढना पसंद करते है लेकिन दोस्तों English सीखते वक़्त आप English अख़बार पढ़िए |शुरू में दिक्कत होगी पढने में लेकिन जैसे जैसे आपकी आदत हो जाएगी आपको अखबार पढना आसान लगेगा |

आप अंग्रेजी अखबार को थोड़ा थोड़ा पढ़ने की कोशिश करके अंग्रेजी सीख सकते हैं इससे आपको दो फायदे होंगे पहला आपकी अंग्रेजी में पकड़ बनेगी और दूसरी आप अपने आसपास के वातावरण और देश दुनिया की खबर भी रख पाएंगे

 

8.अपने आसपास के विज्ञापनों को पढ़ने और समझने की कोशिश करें

विज्ञापन की मदद से भी आप English सीख सकते है हमारे आसपास कई सारे विज्ञापन अंग्रेजी में मौजूद होती है जो हमे समझ में नहीं आती आप अंग्रेजी सीखते वक्त थोड़ी-थोड़ी अंग्रेजी विज्ञापनों को पढ़ना शुरू करें

विज्ञापनों में भी कम शब्दों में बहुत ज्यादा चीजें समझाई जाने का प्रयास किया जाता है तो आप इससे भी सीख सकते हैं

 

9.English Grammer के Basic को समझिए

English भाषा को समझने के लिए जरूरी है कि उसके बेसिक ग्रामर को भी समझना इसलिए हर दिन थोड़ा-थोड़ा English ग्रामर पर भी ध्यान दीजिए

इसके लिए आप शुरुआत में Grammar के बीच में जाने के बिल्कुल भी कोशिश ना करें नहीं तो आपको भारी लग सकता है और आप अंग्रेजी सीखना से Quit भी कर सकते हैं  जो भी अबतक हम करते आ रहे हैं पहले शुरू करके पढ़ना फिर थोड़ा हमें भारी लगता है और हम उसे वहीं पर छोड़ देते है । तो ऐसा नहीं करना है

इसके लिए आप Easy lesson से शुरुआत करें और स्टेप बाय स्टेप थोड़ा-थोड़ा करके पढ़ें|

 

english sikhne ka sabse achha tarika
English sikhne ka tarika

10.English में लिखने की कोशिश करें (Write something in  English )

मुझे पता है कि शुरुआती में बहुत ज्यादा कठिन होता है पर आप इसे थोड़ा थोड़ा लिख कर शुरुआत कर सकते हैं और रोजाना प्रैक्टिस की मदद से आप धीरे-धीरे अपनी  अंग्रेजी में काफी अच्छा लिख सकते हैं

इसके साथ ही अगर आपको लिखने में समस्या आती है और आपका मूड सही नहीं है तो आप बिल्कुल भी इसे quit मत कीजिए अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है

तो आप इस दिन को लिखना बंद कर सकते हैं आप अगले दिन से शुरुआत की थी लेकिन कभी English सीखने की चाहत को कम मत कीजिए रोजाना लगातार बने रहिए

English में लिखने के लिए आप कोई किताब से या फिर फिर आपको जो Book पसंद है आप उसपर जरुर लिखे |

अंतिम शब्द

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको English sikhne ka tarika बताया |साथ बहुत सारी चीजों के बारे में बताएं जिससे आप शुरुआती लेवल से हाई लेवल तक English सीख  सकते हैं |

कहने का मतलब अगर आप अंग्रेजी में कुछ भी नहीं जानते तब भी आप धीरे-धीरे करके बात कर सकते हैं और यह सच बात है कि आपको अंग्रेजी सीखने में समय तो लगेगा |

इसलिए आप समय बांध कर रखें कि मुझे पूरा अंग्रेजी सीखना है 1 साल में पूरा अंग्रेजी सीखना है इससे आपके दिमाग में बैठ जाएगा की आपका टारगेट clear है। दोस्तों सीखते वक्त कभी भी आपको अगर थोड़ा भी भारीपन महसूस हो

तो कभी quit मत कीजिएगा हां आप इसे थोड़े समय के लिए साइड कर सकते हैं लेकिन पुनः इसे सीखते रहें क्योंकि अगर आप इसे बिल्कुल भी छोड़ देंगे तो आप अंग्रेजी कभी नहीं सीख पाएंगे

मैंने जो तरीका बताएं यह बिल्कुल आसान तरीका है और आप इसकी मदद से आसानी से अंग्रेजी बोल सकते हैं |

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा आप आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा नहीं कर सकते हैं और अगर कोई समस्या आए तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं हम इसका रिप्लाई अवश्य देंगे

धन्यवाद ।

Leave a Comment