10th Ke Baad Kya Kare – दसवीं कक्षा की पढ़ाई सभी बच्चों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रहती है। बच्चों की माता-पिता के साथ रिश्तेदार भी उनके दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट के इंतजार करते हैं। जब बच्चे 10वीं पास हो जाते हैं तो लोग उनसे पूछना शुरू कर देते हैं कि वह 10th Ke Baad Kya Kare. ऐसे में कुछ बच्चे जानना चाहते हैं कि वह 10th के बाद किस फील्ड में जाकर अपने करियर को अच्छा बना सकते हैं। ऐसे बच्चे जो 10th के बाद अपना अच्छा करियर बनाने के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह इस वक्त बिलकुल सही जगह पर है।
इस आर्टिकल के माध्यम से उनको बताया जाएगा कि वह अपनी रुचि के अनुसार कैसे स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा उनको यह भी बताया जाएगा कि अगर वह नौकरी की तैयारी करना चाहे तो कैसे कर सकते हैं। अब यह सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
- रेलवे में जॉब कैसे पाए?, 12वीं के बाद रेलवे में नौकरी 2023 (पूरी जानकारी)
- बैंक में जॉब कैसे पाए? बैंक में जॉब के लिए तैयारी कैसे करें? (पूरी जानकारी)
10वीं के बाद क्या करे?
जो बच्चे हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं। उनको हम नीचे आठ बेहतरीन चीजों के बारे में बताने वाले हैं। बच्चे इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं और अपनी रुचि के अनुसार अपने पसंदीदा क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। आइए हम आपको इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
दसवीं के बाद चुने साइंस स्ट्रीम – 10th Ke Baad Science
जो बच्चे दसवीं की परीक्षा पास करते हैं उनमें ज्यादातर बच्चों की यही इच्छा होती है कि वह Science Stream से 12वीं पास करें। बच्चों के अलावा उनके माता-पिता और उनके रिश्तेदार भी यही चाहते हैं कि उनके सगे संबंधी साइंस स्ट्रीम से ही पढ़ाई करें। साइंस स्ट्रीम को बाकी दोनों स्ट्रीम के मुकाबले ज्यादा महत्व दिया जाता है। जो बच्चे साइंस से पढ़ाई करते हैं उन्हें आर्ट्स और कॉमर्स वाले बच्चों के मुकाबले कुछ ज्यादा फायदे भी दिए जाते हैं।
जैसे जो बच्चे साइंस से पढ़ कर रहे हैं वह 12वीं के बाद अपने स्ट्रीम को बदल सकते हैं। यानी अगर उनका मन 12वीं के बाद साइंस से नहीं बल्कि आर्ट्स या कॉमर्स से पढ़ने का मन किया तो वह उस समय अपने स्ट्रीम को बदल सकते हैं। लेकिन यह सुविधा साइंस के अलावा आर्ट्स या कॉमर्स के बच्चों को नहीं दी जाती है। इन बच्चों को उसी स्ट्रीम से आगे भी पढ़ाई जारी रखना पड़ता है जीस स्ट्रीम से यह 12वीं की परीक्षा पास कीए है।
इसके अलावा साइंस स्ट्रीम वाले बच्चों को यह भी फायदा मिलता है कि यह किसी भी फॉर्म को भर सकते हैं। भारत में कई ऐसी नौकरी की फार्म है जो आर्ट्स या कॉमर्स वाले बच्चे नहीं भर सकते हैं। लेकिन साइंस स्ट्रीम वाले बच्चों को यह छूट दी गई है कि वह किसी भी फॉर्म को भर सकते हैं और किसी भी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
साइंस के मुख्यतः दो भाग होते हैं –
- मेडिकल
जो बच्चे डॉक्टर बनना चाहते हैं वह ट्वेल्थ में मेडिकल की पढ़ाई का चुनाव करते हैं। मेडिकल में इन्हें साइंस केमिस्ट्री के साथ बायोलॉजी पढ़ा जाता है और बच्चे मेडिकल पढ़ने के बाद ही डॉक्टर बन सकते हैं। इसलिए मेडिकल का चुनाव वही लोग करते हैं जिनका सपना डॉक्टर बनने का होता है।
- नॉन मेडिकल
साइंस सरिता का दूसरा भाग नॉन मेडिकल नाम से जाना जाता है। इस भाग में वह लोग अपना नामांकन करवाते हैं जो डॉक्टर के अलावा इंजीनियर या और कुछ बनना चाहते है। साइंस स्ट्रीम के इस सब्जेक्ट में आपको फिजिक्स केमिस्ट्री के साथ गणित की पढ़ाई करनी होती है। आगे चलकर मुख्य रूप से बच्चे अलग-अलग इंजीनियरिंग की कोर्स करते हैं और अपना करियर इंजीनियर के रूप में बनाने में सफल होते हैं।
Jobs After Science | साइंस से पढ़ने से मिलती है यह नौकरी
जो बच्चे यह जानना चाहते हैं कि साइंस से पढ़ने के बाद उन्हें कौन सी नौकरी मिलेगी वह नीचे वाले पैराग्राफ को पढ़ें। नीचे उन सभी नौकरी का नाम बताया गया है जो आपको साइंस से पढ़ने के बाद मिल सकती है।
- डॉक्टर
- इंजीनियर
- आईटी
- फॉरेंसिक साइंस
- एथिकल हैकिंग
- शोध
- एविएशन
- मर्चेंट नेवी
वाणिज्य से करें इंटर | 10th Ke Baad Commerce
दसवीं पास करने के बाद जो बच्चे व्यापार से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर अपने आप सीए बनना चाहते हैं। उनके लिए इंटर कॉमर्स से करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। कॉमर्स में बच्चों को बिजनेस से संबंधित जानकारी दी जाती है। इसलिए यह स्ट्रीम उन सभी लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो बिजनेस करना चाहते हैं।
कॉमर्स साइंस स्ट्रीम के बाद दूसरा सबसे महत्व स्ट्रीम माना जाता है। जो बच्चे 12वीं कॉमर्स से करते हैं वह ग्रेजुएशन में अपने सरिता को बदलकर कॉमर्स से आर्ट्स कर सकते हैं। लेकिन कॉमर्स से 12वीं पास किए बच्चे अपने आर्ट्स को साइंस में नहीं बदल सकते हैं। कॉमर्स से पढ़ने वाले बच्चे आगे चलकर सीए पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं और अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Job After Commerce | आप बना पाएंगे इन क्षेत्रो में अपना करियर
जो बच्चे कॉमर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं वह नीचे बताए गए क्षेत्र में अपने करियर को बना सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
- अकाउंटेंट
- मैनेजमेंट अकाउंटिंग
- चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
- एक्चुअरीज (Actuaries)
- कंपनी सेक्रेटरी
- एमबीए (MBA)
- फाइनेंशियल प्लानर
कला से करे इंटर | 10th Ke Baad Arts
बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं जो दसवीं के बाद इंटर में Arts Stream से पढ़ाई करने में कतराते हैं। उन बच्चों की जहान में यह बात रहती है कि जो बच्चे पढ़ने में कमजोर होते हैं वहीं इस स्ट्रीम का चुनाव करते हैं। लेकिन यह बात गलत है। इस स्ट्रीम का चुनाव वह करते हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं या यूपीएससी जैसे बड़े परीक्षा को पास करना चाहते हैं।
यूपीएससी परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम से ही सवाल पूछे जाते हैं और उस परीक्षा में पूछे जाने वाले कोई टॉपिक इसी से संबंधित रहते हैं। इसीलिए वह बच्चे इस सरिता का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा जो बच्चे सरकारी नौकरी लेना चाहते हैं वह भी आर्ट्स का ही चुनाव करते हैं। इससे उन्हें अपनी नौकरी के अनुसार कंपटीशन आदि की पढ़ाई करने में काफी मदद मिलती है और वह अच्छे से तैयारी कर जल्द नौकरी प्राप्त कर लेते हैं।
इन सबके अलावा आर्ट्स स्ट्रीम पढ़ने वाले बच्चे पैसे भी कमा सकते हैं। इस स्ट्रीम से जो बच्चे पढ़ाई करते हैं वह आसानी से अपने कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं और बचे समय में फ्रीलांस, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब आदि का इस्तेमाल कर पैसे भी अर्न कर सकते हैं। इसके अलावा कोई एडिशनल कोर्स कर किसी विशेष क्षेत्र में नौकरी भी पा सकते हैं।
Job After Arts | आर्ट्स पढ़ने पर मिलती है यह नौकरीयां
जो बच्चे 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करते हैं उन्हें भविष्य में नीचे बताई गई नौकरी मिल सकती है।
- पत्रकार (journalist)
- ग्राफिक डिजाइनर
- वकील (lawer)
- इवेंट मैनेजर (Event Maneger)
- शिक्षक (teacher)
- एनिमेटर
10th Ke Baad Polytechnic Course
कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जो दसवीं के बाद इंटर की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं और किसी टेक्निकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। वैसे बच्चे पॉलिटेक्निक कोर्स को कर सकते हैं और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। यह कोर्स 3 साल का होता है। इसमें आपको टेक्निकल चीजों से संबंधित जानकारी दी जाती है। अगर आप एक इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इस कोर्स को करने के बाद बीटेक कर सकते हैं।
जो बच्चे इस कोर्स को करते हैं उन्हें सामान्य स्ट्रीम से पास हुए बच्चों के मुकाबले नौकरी मिलने की ज्यादा संभावना रहती है। क्योंकि इन्हें टेक्निकल चीजों से संबंधित जानकारी रहती है और वर्तमान समय में लोग टेक्निकल फील्ड में ही जाना चाहते हैं।
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
10th Ke Baad ITI Course
कुछ ऐसे बच्चे भी होते हैं जो दसवीं के बाद बहुत जल्द नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। उनके लिए दसवीं के बाद आईटीआई कोर्स करना बहुत उपयोगी होगा। आईटीआई कोर्स 1 साल से लेकर 3 साल तक का होता है। लेकिन आईटीआई का सिर्फ एक कोर्स ही 3 साल का है बाकी सारे कोर्स एक या फिर 2 साल के रहते हैं।
इसलिए जो बच्चे जल्द नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं वह आईटीआई का एक या दो साल वाला कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद वह ट्रेनिंग कर आईटीआई से संबंधित नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आईटीआई में कोई एक कोर्स ऐसा नहीं है जो 1 साल का हो बल्कि आईटीआई में चार से पांच ऐसे कोर्स है जो 1 साल के ही हैं।
इसलिए आप एक साल के कोर्स में से भी अपने अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं। उसके बाद इस कोर्स की पढ़ाई कर अपने पसंदीदा फील्ड में अच्छी खासी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आईटीआई का कोर्स करने में आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। यह कोर्स काफी सस्ता कोर्स होता है।
ITI Apprentice Course and Job
- पंप ऑपरेटर – 1 साल
- फिटर इंजीनियरिंग – 2 साल
- टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग – 3 साल
- मैन्युफैक्चर फूट वियर – 1 साल
- रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग – 1 साल
- फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग – 1 साल
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 1 साल
10th के बाद पैरामेडिकल कोर्स | Paramedical Course
जो बच्चे हेल्थ केयर सेक्टर में जाना चाहते हैं और लोगों की परेशानी को दूर करना चाहते हैं उनके लिए पैरामेडिकल कोर्स सबसे बढ़िया है। इस कोर्स के माध्यम से आप बिना किसी तरह का नीट एग्जाम का परीक्षा दिए ही डॉक्टर बन सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ दिन तक कंपाउंडर या फिर एक्सरे असिस्टेंट के रूप में काम करना होगा।
पैरामेडिकल कोर्स के तहत नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप चाहे तो सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं और इस फील्ड में जा सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 3 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। आप आसानी से सस्ते दामों में यह कोर्स कर सकते हैं और पैरामेडिकल क्षेत्र में अपने करियर को बना सकते हैं।
इसके अलावा आप अगर डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो भी आप पैरामेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 साल से 2 साल तक की होती है। सर्टिफिकेट कोर्स के मुकाबले डिप्लोमा कोर्स वाले लोगों को अच्छी नौकरी और सैलरी मिलती है। इसलिए अगर आपके पास समय है तो आप डिप्लोमा कर ही पैरामेडिकल क्षेत्र में जाएं।
Paramedical Course and Timing
अगर आप जाना चाहते हैं कि कौन से कोर्स को करने के बाद आप पैरामेडिकल क्षेत्र में जा सकते हैं। तो आइए हम आपको नीचे कुछ कोर्सेज के नाम बताते हैं। यहां से आप अपने अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं और अपना करियर पैरामेडिकल क्षेत्र में बना सकते हैं।
- सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी – (6-12 महीने)
- डिप्लोमा इन एक्सरे टेक्नोलॉजी – (2 साल)
- MRI टेक्नीशियन (सर्टिफिकेट) – (3-12 महीने)
- डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नीक्स (2 साल)
- डिप्लोमा इन ECG टेक्नोलॉजी (2 साल)
- डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी – (2 साल)
- डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर – (1 साल)
- डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट – (1-2 साल )
Short-Term Course After 10th | शॉर्ट टर्म कोर्स
वर्तमान समय में कुछ ऐसे विद्यार्थी भी मौजूद हैं जो दसवीं के बाद नई-नई स्किल सीखना चाहते हैं और उस स्किल के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं। ऐसे बच्चे शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्सेस में उनको कई सारे स्किल सीखने को मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल कर वह भविष्य में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि लगातार लोगों को नई-नई स्किल की जरूरत पड़ रही है और जिनके पास नई-नई स्किल मौजूद है वह अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। इसलिए वैसे बच्चे जो नई-नहीं स्किल सीखना चाहते हैं वह आगे चलकर अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।
- Digital Marketing Course.
- SEO Training Course.
- 3D Animation/Graphic Designing Course.
- Web Designing Certificate Course.
- Short Term Course in Engineering.
- Stock Market Training.
- Cyber Security Course.
- Business Management Training.
Skills After 10th – बच्चे सीख सकते हैं यह सारे स्किल
वैसे बच्चे जो नए-नए शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं और इस कोर्स को करना चाहते हैं। उनको हम नीचे कुछ कोर्स के नाम बता रहे हैं। इसमें से वह अपने पसंदीदा कोर्स का चयन कर सकते हैं और उस स्किल को सीख कर भविष्य में पैसे कमाने में सफल हो सकते हैं।
- ADCA
- DCA
- Content Writing
- Search Engine Optimization (SEO)
- Stock Market Investment
- Trading
- Cyber Security
- Blogging
- Video Editing
- Graphic Designing
- Social Media Management
- Chat GPT Prompt Writing
- Painting
- Dropshipping
- Social Media Ads Management
- Affiliate Marketing
Note – 10वी के बाद विदयरत्थी को कुछ समय के लिए इसमे से किसी भी कोर्स को अच्छे से सीखना चाहिए और उससे कुछ पैसा कमाने की कोसिस करनी चाहिए, इससे वह जीवन एक नया करिअर विकल्प बना पाएगा।
दसवीं के बाद भी बच्चे कर सकते हैं नौकरी
कुछ ऐसे बच्चे भी होते हैं जो दसवीं के बाद सीधे नौकरी करना चाहते हैं। उन बच्चों की या तो आर्थिक स्थिति कमजोर होती है या फिर वह अब पढ़ाई करना नहीं चाहते हैं। जिन बच्चों कि यह सोच है वह दसवीं के बाद नौकरी भी कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
वर्तमान समय में कई ऐसी प्राइवेट नौकरियां या फिर सरकारी नौकरियां भी उपलब्ध है जो दसवीं पास कैंडिडेट की तलाश करती है। ऐसे में जो बच्चे दसवीं पास कर चुके हैं उनको यह सारी नौकरियां के बारे में जानकारी प्राप्त करना है और फॉर्म भरकर नौकरी प्राप्त कर लेना है।
बच्चे अगर चाहे तो कई तरह की सरकारी नौकरी के फॉर्म को भी दसवीं के बाद भर सकते हैं। इससे उन्हें नौकरी भी प्राप्त हो जाएगी और उन्हें आगे पढ़ने की जरूरत भी नहीं होगी।
10th Ke Baad Government Job
जो बच्चे दसवीं के बाद नौकरी करना चाहते हैं वह नीचे वाले पैराग्राफ को ध्यान से पढ़ें। नीचे उनको कुछ सरकारी नौकरियों के नाम बताए गए हैं जिसे वह दसवीं पास करके भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इंडियन आर्मी
- SSC CHSL
- इंडियन नेवी
- पोस्ट ऑफिस
- इंडियन एयर फोर्स
- BSF
- इंडियन रेलवे
10th Ke Baad Private Job
अगर आप 10 वी पास करने के बाद कोई प्राइवेट नौकरी पाना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए नौकरियों के लिए एक बारे आवेदन करना चाहिए, इनमे से किसी भी नौकरी मे अगर आप बेहतर परदर्शन करते है तो आपका करिअर और बेहतर बन सकता है –
- Voice Over
- Collections Specialist
- Content Writer
- Credit Collections Specialist (Voice)
- Data Analyst
- Factory Manager
- Sales Executive
FAQs
जो बच्चे दसवीं के बाद डॉक्टर बनने की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें साइंस स्ट्रीम लेना होगा और साइंस में भी उन्हें बायोलॉजी से पढ़ाई करनी होगी। उसके बाद वह आगे भी पढ़ाई बायोलॉजी के सब्जेक्ट से जारी रखें। अगर वह डॉक्टर बनने के लिए सारी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो वह डॉक्टर बन सकते हैं।
जो बच्चे डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं वह दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम का चुनाव करें। जो बच्चे बिजनेस लाइन में जाना चाहते हैं और बिजनेस से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें कॉमर्स का चुनाव करना होगा। इसके अलावा जो बच्चे सरकारी नौकरी करना चाहते हैं या फिर यूपीएससी बीपीएससी जैसे बड़े एग्जाम को निकालना चाहते हैं। उन्हें 12th में आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई जारी रखनी होगी।
जी हां, जिन बच्चों की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है और वह दसवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं। वह नौकरी कर सकते हैं और नौकरी करने के लिए आवेदन भर सकते हैं।
दसवीं के बाद बच्चों को अपने मनपसंदीदा स्ट्रीम का चुनाव करना होता है और उसके बाद अपनी पढ़ाई को पूरी तरह कंप्लीट करना होता है। जो बच्चे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं वह अपनी पसंदीदा क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से 10th Ke Baad Kya Kare के बारे में जानकारी दी है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उन सभी बच्चों का कंफ्यूजन दूर हो गया होगा जो अभी दसवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं। उन्हें अच्छी तरह समझ में आ गया होगा कि वह किस फील्ड में जाने के लिए कौन से सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं। जिन लोगों को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया और दी गई जानकारी समझ में आ गई। वह इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।