2025 में Google Me Job कैसे पाए? – सैलरी, पात्रता (पूरी जानकारी)

Google Me Job Kaise Paye?: क्या आप गूगल में जॉब करना चाहते है? या फिर क्या आप दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी में काम करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। गूगल में जॉब करना लगभग हर व्यक्ति का सपना होता है क्योंकि गूगल में काम करने वाले लोगो की ज्यादा सैलरी मिलने के साथ साथ तमाम प्रकार की मुफ्त सुविधा मिलती है जो सामान्यतः अन्य कंपनी नहीं देती है।

इस पोस्ट में आप जानेंगे Google me job kaise paye?, गूगल में जॉब के लिए आवेदन कैसे करते है?, गूगल में जॉब पाने के लिए क्या  की आवश्यकता होती है? तथा इंटरव्यू के लिए कैसे जा सकते है? तो आइये बिना देरी किये पोस्ट शुरू करते है।

आज Google का प्रयोग कौन नहीं करता क्योंकि आप भी कहीं ना कहीं Google की मदद से पोस्ट पढ़ रहे है Google me job पाना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना शायद हम सोचते है। हम से बहुत लोगो का गूगल में जॉब पाना सपना है जो की इस ;पोस्ट के माध्यम से मैं आपकी इस यात्रा को आसान बनाने वाला हूँ बशर्ते पोस्ट को अंत तक अप्धे

अनुक्रम

गूगल क्या है?

गूगल दुनिया की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी पब्लिक कंपनी में से एक है, जो इंटरनेट से संबंधित सर्विसेस एवं प्रोडक्ट्स इत्यादि के रूप में लोगो के लिए सेवाएं प्रदान करती है। गूगल दुनिया में सबसे कम समय में नंबर वन बनने का रिकॉर्ड हासिल किया है।

वर्तमान समय में लगभग हर दूसरा- तीसरा व्यक्ति अपनी Query गूगल पर सर्च करता है इससे यह संदेश मिलता है कि गूगल अब केवल एक नाम नहीं बल्कि इंटरनेट में सबसे पॉपुलर सर्च इंजन भी है।

गूगल अपने बेहतरीन सर्विसेज में स्टोरेज ड्राइव, ईमेल, सर्च क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, एप्लीकेशन, प्ले स्टोर, यूट्यूब, गूगल मैप्स, गूगल अर्थ, इत्यादि प्रदान करता है।

दुनिया भर में गूगल के करीब 1000 करोड़ से अधिक Google user है और सिर्फ भारत में 50 करोड़ से भी ज्यादा गूगल यूजर्स है क्योंकि गूगल अपने बेहतर परफॉर्मेंस के कारण जानी जाती है।

गूगल में कितने प्रकार के जॉब होते है?

गूगल में मुख्य तौर पर दो कैटेगरी की जॉब होते हैं

  1. टेक्निकल जॉब (Technical Job)
  2. नॉन टेक्निकल जॉब (Non-Technical Job)

1.) टेक्निकल जॉब: टेक्निकल जॉब के डिग्री के अंतर्गत वे सारे सॉफ्टवेयर इंजीनियर या डेवलपर आते हैं जिन्होंने किसी टेक्निकल कॉलेज से डिग्री प्राप्त किया हो और उनके पास कंप्यूटर की अच्छी काशीष समझ हो।

इसके अलावा टेक्निकल जॉब प्राप्त करने के लिए आपके पास स्किल पर विशेष ध्यान देना होगा। टेक्निकल जॉब पाने के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि केवल कॉलेज ठीकरी का होना पर्याप्त नहीं है बल्कि कुछ ऐसे पजल्स भी आपको दिए जाएंगे जो आपके तार्किक शक्ति को दर्शाता है।

2.) नॉन-टेक्निकल जॉब: यदि आप गूगल नॉन टेक्निकल जॉब कैटेगरी में जॉब करना चाहते तो आपको मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव का कोर्स करना होगा। किस जॉब में मैनेजमेंट से संबंधित कार्य करना होता है। इस जॉब के लिए भी आपके पास एमबीए डिग्री के अलावा इस्किल्स का होना आवश्यक है।

गूगल में कौन-कौन सी जॉब होती है?

गूगल कुल 3 कैटेगरी में जॉब ऑफर करती है जो निम्नलिखित है।

1# डिजाइन

गूगल डिजाइनिंग कैटेगरी में बहुत अधिक ध्यान देते हैं सही करने की गूगल में काम करने पर आपको यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर यूजर एक्सपीरियंस राइट अ यूजर इंटरफेस डिजाइनर यूजर एक्सपीरियंस रिसर्च विजुअल डिजाइनर जैसे जॉब मिल सकती है।

2# बिजनेस

गूगल के अंतर्गत बिजनेस कैटेगरी में नॉन टेक्निकल जॉब्स मिलते हैं जिसमें आप सेल्स स्ट्रेटजी टीम मैनेजर बिजनेस मैनेजर एनालिस्ट क्वांटिटी बिजनेस के पद पर गूगल मै नौकरी कर सकते हैं।

3# इंजीनियरिंग

यह सबसे महत्वपूर्ण केटेगरी होती है क्योंकि गूगल का 90% कार्य सॉफ्टवेयर पर आधारित है इसीलिए गूगल में इस कैटेगरी की जॉब काफी पॉपुलर है।

इसमें आपको टेक्निकल जॉब मिलती है जैसे स्टेटिक टाइमिंग एनालिस्ट एप्लीकेशन डेवलपमेंट एप्लीकेशन डेवलपर प्रोडक्ट मैनेजर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इत्यादि।

Google Me Job Kaise Paye?

गूगल में जॉब पाने के लिए कोई विशेष ज्ञान नहीं बल्कि खुद को एक Googler (Google Employee) के रूप में ढालना होगा अर्थात थोडा इंटेलीजेंट , अच्छी माइंडसेट और अपनी एक्इटिविटी सके साथ ही अपनी learning skill को develop करना होता है।

  1. गूगल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने आप को Google Employee की तरह से तैयार करना होगा। 
  2. अपने सभी डाक्यूमेंट्स के साथ गूगल जॉब पोर्टल में Apply करना होगा। आवेदन प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप हमने आगे आर्टिकल में विस्तार से बताया है।
  3. आवेदन करने के पश्चात गूगल टीम आपके आवेदन की पुष्टि करेगी तत्पश्चात आपको इंटरव्यू कॉल आएगा। 
  4. फिर आपको निर्धारित तारीख में इंटरव्यू देना होगा। 
  5. इंटरव्यू कुल 3 round की हो सकती है। 
  6. इंटरव्यू पास करने के बाद आपको जॉब ट्रेनिंग लेनी होगी जो 6 महीने तक भी हो सकता है। 
  7. ट्रेनिंग कम्पलीट होने के बाद आपको जॉब लैटर मिल जायेगा। 

यदि आप गूगल में जॉब अप्लाई करना चाहते है तो आगे हमने स्टेप बाय स्टेप विस्तारपूर्वक आवेदन प्रक्रिया बताया है, आप उन्हें फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है।

Google कर्मचारियों को मिलने वाली मुफ्त सुविधाएं

गूगल में जॉब करने के दौरान कर्मचारी को मुफ्त में निम्न सुविधा मिलती है –

1. Free Food

गूगल दुनिया नंबर १ टेक्नोलॉजी कंपनी है, तो स्वाभाविक है की फ़ूड की सुविधा काफी अच्छी होगी। गूगल अपने कर्मचारी के खाने पीने का पूरा ध्यान रखती है। गूगल ऑफिस में काम करने वाले एम्प्लोयी को दिन में तीन बार अपने मन पसंद खाना मुफ्त में खाने का सुविधा देती है।

2. Free Swimming pool

गूगल ऑफिस के बड़े हिस्से में विस्तृत Swimming pool की फ्री सुविधा मिलती है, जिसके लिए कर्मचारी को कोई Charges pay नहीं करना होता है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है की ये Swimming pool सामान्य Pool की अपेक्षा काफी बड़ी और बेहतर होती है।

3. Relax Home

Free Food , Swimming Pool ये तो आपको office में सुविधा मिलती है लेकिन इसके साथ ही अच्छी स्वास्थ और आराम करने के लिए Relax Home, Free Garden आदि की भी सुविधा देती है, जहाँ आप बिना कोई तनाव परेशानी के Relax कर सकते है।

4. Great Culture

माना जाता है की गूगल दुनिया के उन शीर्ष कंपनी में भी आती है, जो अपने Employee का ख़ास ख्याल रखती है इसीलिए ऑफिस को इस तरह design किया है, जिससे Google Employee को काम करते वक़्त कभी depression महसूस न हो। इसके अलावा इन office को design करने के लिए कई psychologist की मदद ली गई है।

5. Free GYM

गूगल ऑफिस में GYM की सुविधा है जहां Googler अपने स्वस्थ बनाये रखने के लिए एक्सरसाइज कर सकते है। आपके जानकारी के लिए बता दूँ की इस gym वो सारी मशीन है जो आपके स्वास्थ को पूर्ण रूप से ठीक रखे।

6. Medical Staff facility

यदि आप गूगल में काम करने के दौरान किसी कारणवश कर्मचारी की तबियत ख़राब होती है या कोई अन्य मेडिकल प्रॉब्लम होती है तो ऐसे में Google Free Medical Staff Facility उपलब्ध कराती है लेकिन इसके लिए Appointment लेनी होती है।

7. Paternity/Maternity

Google द्वारा सात हफ्तों तक Paternity Leave दी जाती और 18-12 हफ्तों तक Maternity leave दी जाती है।

8. Hobbies

चाहे आपकी जो भी पसंदीदा Hobbies हो. गूगल आपकी Hobbies को पूर्ण रूप से सपोर्ट करता है। गूगल का यह मानना है की आप अपने काम को depress तरह से नहीं बल्कि enjoy करके अपने काम को करे तथा अपनी life में balance बनाये रखे।

9. Death Benefits

Google में job करते दौरान यदि किसी कारणवश गूगल कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो कर्मचारी के पति या पत्नी को गूगल अगले 10 साल तक salary का 50% चेक देकर मदद करती है।

इसके अलावा यदि उसके पति या पत्नी की भी मृत्यु होने पर मृतक के बच्चे को 19 साल तक प्रति महीने 51000 रुपया दिया जाता है तथा 23 साल की उम्र तक free education भी मिलता है।

यह सारे वह बेनिफिट्स हैं जो गूगल एंप्लॉयज को मिलती है।

Google में Software Engineer की Salary कितनी होती है?

गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी उनके डिपार्टमेंट पर निर्भर करती है। गूगल द्वारा अलग-अलग सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अलग-अलग सैलरी निर्धारित की जाती है लेकिन अगर अनुमानित तौर पर बात करें तो सैलरी 5 हज़ार अमेरिकी डॉलर से लेकर 1 लाख 65 हजार अमेरिकी डॉलर के बीच होती है।

Google Job Salary Structure

जैसा कि प्रत्येक कंपनी की तरह गूगल में भी हर एक डिपार्टमेंट में काम करने वाले लोगों की अलग-अलग सैलरी होती है।

जैसे IT field मैं जॉब करने वाले गूगल को सालाना सैलरी 30 लाख रूपए से 2 करोड ऊपर के बीच दिया जाता है। पद के आधार पर गूगल में एंपलाई की अलग-अलग सैलरी होती है या हमने नीचे चार्ट के माध्यम से कुछ प्रमुख पदों की सैलरी का वर्णन किया है।

Google Job Position Monthly Salary
Software Engineer 2,36,175 – 2,45,716 (रूपये)
Software Developer 2,08,690 – 2,16,989 (रूपये)
Data Scientist 2,92,755 – 2,20,891 (रूपये)
Visual Designer 1,40,517 – 1,80,365 (रूपये)
Program Manager 20,00,953 – 2,74,827 (रूपये)
Product Manager 3,13,983- 4,68,138 (रूपये)
Sales Strategy Manager 1,15,969 – 1,19,207 (रूपये)
Account Manager 11,84,457 – 13,54,832 (रूपये)

Google में जॉब पाने के लिए Qualification?

गूगल में जॉब करने के लिए आपके पास निम्नलिखित Qualification होना चाहिए

  • गूगल में आप जिस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है उसकी आवश्यक डिग्री आपके पास होना चाहिए।
  • इसके अलावा कुछ ऐसे स्किल्स होने चाहिए जो इस गूगल में काम करने के लिए जरुरी (Common) है जैसे
  • आवेदक के पास कंप्यूटर की ज्ञान होना बहुत जरुरी है क्योकि आपको Google में ज्यादातर काम computer में ही करना होता है।
  • ये तो निश्चित है की अगर आप इतनी बड़ी कंपनी में जॉब करना चाहते है तो आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए।गूगल में काम करने के लिए इंग्लिश आना चाहिए जिससे आप हर प्रकार के काम को कर पाए एवं समझ पाए।
  • आपको Maths का भी ज्ञान होना चाहिए क्योकि Reports आदि में आपको सहायता मिलती है।
  • आवेदक का intelligent होना जरुरी है क्योकि Google अपनी कार्य काफी तेज और तकनिकी तरीके से करती है।
  • आवेदक को रीजनिंग सब्जेक्ट की अच्छी समझ होना चाहिए।
  • आवेदक Mentally रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

ये सारे वो Basic Qualification है जो एक Googler के पास होना चाहिए।

Google Me Job के लिए Apply कैसे करे?

ऑनलाइन माध्यम से गूगल द्वारा जॉब आवेदन प्राप्त करने के लिए गूगल द्वारा careers.google.com वेबसाइट लॉन्च किया गया है। आवेदन करने से पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आप किस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं अर्थात आप अपने क्वालिफिकेशन के आधार पर गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करें. तो आइए अब अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

1. सबसे पहले गूगल जॉब पोर्टल careers.google.com पर जाये

स्टेप 1: गूगल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले careers.google.com पर जाए। जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से देखने को मिलेगा। इस पेज में Job Post Name और location डालकर अपना मनपसंद जॉब Search कर सकते है।

google me job kaise paye

स्टेप 2: या फिर इस पेज के बाएं ओर कोने में Three Horizontal Line देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें।

career options

स्टेप 3: इसके बाद कुछ विकल्प ओपन होंगे जिसमें आपको Jobs वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

click on job

2. अपने पसंदीदा जॉब एवं लोकेशन चुने

स्टेप 4: Jobs विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको कई सारी जॉब रिक्तियां (Vacancy) देखने को मिलेगी। इनमे से आप अपने क्वालिफिकेशन और इच्छा अनुसार जॉब पद को चुन सकते है। परन्तु अगर आप किसी विशेष देश में कोई विशेष जॉब पाना चाहते हैं तो Edit Filter पर क्लिक करें।

edit filter

स्टेप 5: यहाँ आपको What to you want to do? विकल्प में Job Name डालना है एवं Locations विकल्प में जॉब लोकेशन डालना है फिर नीचे Done वाले बटन पर क्लिक करे।

job location

स्टेप 6: अब अपने जिस देश को चुना है उस देश के लिए निकाली गई सभी जॉब रिक्तियां की सूची आपको देखने को मिलेगी इनमे से अपना पसंदीदा जॉब पर क्लिक करें।

jobs list

3. Apply बटन पर क्लिक करे

स्टेप 7: जॉब में क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा यहां उस जॉब की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी। Job Details पढ़ने के पश्चात Apply बटन पर क्लिक करें।

apply for google job

4. Profile Create करे

स्टेप 8: अप्लाई बटन क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां सबसे पहले Profile Create करना होगा जिसके लिए चित्र में दर्शाए अनुसार Legal Name, Country और Primary Number दर्ज करेंगे।

enter personal details

स्टेप 9: इसके बाद नीचे Create Profile वाले बटन पर क्लिक करना है।

create profile

स्टेप 10: Create Profile पर क्लिक करते ही सफत्ल्तापुर्वक प्रोफाइल बन जायेगा। अब इस प्रोफाइल के साथ आगे बढ़ने के लिए Submit Profile and continue बटन पर क्लिक करे।

submit profile and continue

5. Resume Upload करे

स्टेप 11: इसके बाद रिज्यूम अपलोड करना है जिसके लिए नीचे दर्शाए चित्र अनुसार पहले टर्म्स एंड कंडीशन को accept करने के लिए बॉक्स पर tick करे फिर Upload Resume वाले बटन पर क्लिक करें।

upload resume

रिज्यूम अपलोड करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रिज्यूम फाइल English Language में होना चाहिए तथा file format PDF या Docs में होना चाहिए इसके अलावा File Size 2MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

6. Contact Details को पूरा भरे

स्टेप 12: इसके बाद कांटेक्ट डिटेल्स का फॉर्म आएगा। यहां अपना Legal Name, Address, Country, City और Zip/Postal Code डालें।

fill contact details

7. Higher Education डाले

इसके बाद आपको अपने उच्चतम शिक्षा के बारे में जानकारी देनी होगी। जैसे आपने कहां तक पढ़ाई की है, किस कॉलेज से आपने डिग्री हासिल किया है, इत्यादि।

स्टेप 13: Higher Education Add करने के लिए Yes विकल्प पर टिचक करे और उच्चतम सिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दें। यदि अपने अधिक डिग्री प्राप्त किया है और उसके बारे में बताना चाहते हैं तो Add Another Degree वाले विकल्प पर क्लिक करे एवं अपनी सभी डिग्रियां के बारे में जानकारी देंगे।

higher education

8. Work Experience डाले

Work Experience के सेक्शन में आपको अपने पूर्व कार्य के बारे में जानकारी देना है। जैसे आपने पहले कहाँ काम किया है या फिर आप वर्तमान समय में किस कंपनी या संस्था के साथ काम कर रहे हैं।

स्टेप 14: अपने Work Experience के बारे में बताने के लिए No वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और विस्तृत जानकारी दें। परन्तु यदि आपने पहले कहीं काम नहीं किया है, तो आप Work Experience को खाली छोड़ सकते हैं। इसके Yes वाले आप्शन पर टिक करे। work experience

7. अपने Skills के बारे में बताये

स्टेप 15: अब आपको अपने स्किल्स की जानकारी देनी होगी। स्किल्स की जानकारी देने के लिए What Skills do you have? पर क्लिक करें। यहां आपको बहुत सारे स्किल्स देखने को मिलेंगे इनमें से आप अपने स्किल्स को चुन सकते हैं।

यदि आप कोई ऐसा ही स्किल्स के बारे में दर्ज करना चाहते हैं जो यहां एप्स जो पहले से मौजूद नहीं है तो आप हाइलाइट मैनुअली ऐड स्किल्स वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने इस्किल्स के बारे में बता सकते हैं।skills

8. Job location डाले

इसके अलावा आपको विशेष तौर पर जॉब लोकेशन अर्थात आप जिस देश में रहकर गूगल में काम करना चाहते हैं उसका चुनाव करना होगा। जानकारी के लिए बता दूँ कि गूगल के ऑफिस दुनिया भर में मौजूद है।

स्टेप 16: इसके पश्चात पेज को स्क्रॉल करे एवं लोकेशन वाले सेक्शन में उस लोकेशन को दर्ज करना है जहां आप जॉब पाना चाहते हैं। नीचे एक और कवर लेटर का सेक्शन देखने को मिलेगा इसे आप चाहे तो भर सकते हैं अथवा खाली छोड़ दे

job locations

9. Submit बटन पर क्लिक करे

स्टेप 17: इसके बाद थोड़ा नीचे और स्क्रोल करने पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। यहां पहले टर्म्स एंड कंडीशन वाले बॉक्स पर tick करेंगे और फिर Submit Profile & Continue वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

submit details

इस प्रकार उपयुक्त प्रक्रिया को फॉलो करने के पश्चात आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा।

10. इंटरव्यू की तैयारी करे

सफलतापूर्वक एप्लीकेशन सबमिट करने के पश्चात अब गूगल टीम आप के डाक्यूमेंट्स की पुष्टि करती है एवं निर्धारित करेगी की आप इस जॉब के लिए योग्य है या नहीं। इस प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ दिनों या कुछ सप्ताह का वक्त लग सकता है।

पुष्टि हो जाने के पश्चात यदि गूगल टीम को लगता है, आप जॉब के लिए काबिल है तो आपके दर्ज किए गए ईमेल एड्रेस या फ़ोन नंबर के जरिए आपसे संपर्क किया जायेगा  एवं आपको इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

इंटरव्यू के लिए तय की गई दिनांक और समय में आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ इंटरव्यू देना होगा एवं पूछे गए सभी सवालों के तार्किक जवाब देने होंगे।

इंटरव्यू के दौरान कुछ अलग प्रकार की सवाल जो कठिन होते हैं पूछे जाते हैं। किस लिए एप्लीकेशन सबमिट करने के पश्चात आप गूगल जॉब इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दें।

11. Google Office में इंटरव्यू देने जाये

गूगल द्वारा ली गई पहले इंटरव्यू राउंड में अगर आप पास हो जाते हैं, तो आपको इंटरव्यू के लिए गूगल ऑफिस में बुलाया जाता है। इस इंटरव्यू में आपसे सामान्य जानकारी नहीं बल्कि पद से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।

इस इंटरव्यू में आपको कठिन स्थिति दिया जाता है एवं उस सवाल को आपको सॉल्व करना होता है। इसलिए गूगल ऑफिस में जाकर जॉब इंटरव्यू देने से पहले पूरी तैयारी कर ले एवं तैयारी हो जाने के पश्चात गूगल ऑफिस में जाकर इंटरव्यू दे।

12. जॉब ट्रेनिंग ले

सभी इंटरव्यू की प्रक्रिया को कंप्लीट करने के पश्चात गूगल टीम यह निर्धारित करती है कि आप इस जॉब के लिए काबिल है कि नहीं।

यदि गूगल टीम के अनुसार आप इस जॉब के लिए योग्य है तो आपको इंटरव्यू के कुछ ही दिनों के अंतराल में जॉब ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है यह ट्रेनिंग लगभग 4 से 5 महीने तक होती है एवं ट्रेनिंग कंप्लीट करने के पश्चात गूगल में जॉब दे दिया जाता हैं।

यह भी पढ़े:  फेसबुक में जॉब कैसे पाए? 2023 में

Google में Job Interview कैसा होता है?

गूगल में जॉब इंटरव्यू दुसरे कंपनी की अपेक्षा भिन्न होती है जिसकी विस्तृत जानकारी हमने निचे बिन्दुओ में बताया है:

  • गूगल टीम द्वारा ली गयी इंटरव्यू कठिन होती है और इसमें अलग प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं।
  • गूगल में जॉब इंटरव्यू काफी स्ट्रिक्ट होता है क्योंकि इसमें विश्व भर से लोग इंटरव्यू देने आते हैं।
  • गूगल के इंटरव्यू में आपको बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना होता है जैसे आपके एक्टिविटी , मेन्टल हेल्थ, बॉडी लैंग्वेज, बात करने की कला, काम के प्रति लगाव, आदि।
  • गूगल में जॉब पाने के लिए एक सही मानसिकता का होना आवश्यक है।
  • कंप्यूटर एवं तकनीकी जानकारियों का सही ज्ञान होना चाहिए।
  • Advance Mindset होना जरुरी है।
  • गूगल जॉब इंटरव्यू  में आपको परखा जाता है की आप इस जॉब के लिए योग्य है या नहीं।
  • Google Job Interview ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से लिए जा सकता है।

India में Google Job Locations

गूगल कंपनी ने भारत के अलग-अलग हिस्सों में अपना ऑफिस ओपन किया है, यदि आप भारत में रहकर गूगल में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेहतर अपॉर्चुनिटी होगी।

हालांकि गूगल के दुनिया भर में अलग-अलग इस सुपर ऑफिस है। भारत के कुछ बड़े शहरो में गूगल का ऑफिस है जिसकी सूची हमने निम्न बताया है।

  • हैदराबाद
  • मुंबई
  • बेंगलुरु
  • गुरुग्राम

गूगल जॉब में क्या इंपॉर्टेंट होता है?

गूगल मैं जॉब पाने के लिए आपके पास कंप्यूटर की अच्छी खासी ज्ञान होनी चाहिए इसके अलावा संवाद करने के लिए अंग्रेजी भाषा आनी चाहिए। गूगल इन सब से विपरीत इंटरव्यू के दौरान तार्किक शक्ति का विश्लेषण करता है।

गूगल में कितने इंटरव्यू राउंड होते हैं?

गूगल इंटरव्यू लेने से पहले एप्लीकेशन है तथा दस्तावेजों को पुष्टि करने के पश्चात इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित करती है। इंटरव्यू के लिए एक दिन आयोजित की जाती है जिसमें तीन या चार राउंड होते हैं।

गूगल में कितने प्रतिशत अनपढ़ लोग काम करते हैं?

गूगल के ऑफसाइट कार्यो के लिए मजदूर को काम में लिया जाता है लेकिन वास्तविक तौर पर गूगल अनपढ़ लोगों को काम में नहीं रखता बल्कि गूगल में काम करने के लिए न्यूनतम शिक्षा 10वीं और 12वीं फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ सब्जेक्ट से उत्तीर्ण होना चाहिए।

Sundar Pichai की सैलरी कितनी है?

Sundar Pichai का नाम तो आपने सुना होगा जो Tamilnadu, India के रहने वाले है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से Google और Alphabet company में CEO का पद पाया है, जो हमारे लिए गर्व की बात है और इनकी Package 2019 की 1707 करोड़ थी।

नाम (Name) सुंदर पिचाई
पेशा (Profession) Google CEO
सुन्दर पिचाई प्रतिवर्ष आय (Annual Income) $242+ मिलियन (लगभग)
सुन्दर पिचाई प्रतिमाह आय (रूपये में) (Per month salary) 176 करोड़ प्रति माह (लगभग)
सुन्दर पिचाई कुल सम्पति (Net worth) 2023 $1.31 Billion (10,800 करोड़ रूपये लगभग)
सुन्दर पिचाई कुल सम्पति (Net worth) 2022 $1.31 Billion
सुन्दर पिचाई कुल सम्पति (Net worth) 2021 $1.1 Billion

FAQs (गूगल में जॉब कैसे पाए?)

क्या मुझे गूगल में नौकरी मिल सकती है?

हां, गूगल समय-समय पर वैकेंसी निकालते है आप अपने इच्छा और योग्यता अनुसार जॉब के लिए careers.google.com से Apply कर सकते हैं।

Google में काम करने वालों की सैलरी कितनी होती है?

गूगल में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी उनके काम पर निर्भर करता है लेकिन अनुमानित तौर पर गूगल द्वारा अपने फ्रेशर (fresher) कर्मचारियों को 40 लाख से 50 लाख प्रतिवर्ष देती है।

बिना अनुभव के गूगल में नौकरी कैसे पाएं?

ऑनसाइट तथा ऑफ साइट दोनों प्रकार के जॉब गूगल ऑफर करती है, जिसमें तकनीकी पद एवं गैर तकनीकी पद दोनों शामिल होते हैं। यदि आपके पास काम करने का कोई अनुभव नहीं है तो आप प्रवेश स्तर (fresher) पर गूगल में नौकरी कर सकते हैं।

मोबाइल से कौन सा जॉब कर सकते हैं?

मोबाइल से आप कई प्रकार की जॉब कर सकते हैं जैसे – ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, यूट्यूब चैनल, freelancing, thumbnail making, इत्यादि।

गूगल में काम करने के लिए कितनी योग्यता चाहिए?

गूगल अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए लोगों को उनके डिग्री से नहीं बल्कि उनके टैलेंट को देखकर जॉब ऑफर करती है लेकिन एक न्यूनतम योग्यता की बात करें तो आवेदक की न्यूनतम शिक्षा 10वीं और 12वीं पीसीएम (PCM) सब्जेक्ट से पास होनी चाहिए।

गूगल में जॉब करने के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है?

जैसा कि हमें पता है गूगल एक सर्च इंजन कंपनी है इसीलिए गूगल में एक अच्छा जॉब प्राप्त करने के लिए आपके पास कंप्यूटर विज्ञान की मजबूत समझ होनी चाहिए इसके अलावा गूगल में बेहतर जॉब पाने के लिए आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं।

गूगल में कितने लोग जॉब करते हैं?

इंडिया टाइम्स के अनुसार वर्ष 2021 के अंत तक गूगल में लगभग 1 लाख 56 हज़ार से अधिक लोग काम करते हैं।

क्या मैं बिना डिग्री के गूगल में ज्वाइन कर सकता हूं?

गूगल ने स्वयं इसका पुष्टिकरण किया है कि बिना डिग्री के गूगल में जॉब प्राप्त किया जा सकता है बशर्ते आवेदक के पास टैलेंट का होना आवश्यक है। पिछले कुछ वर्षों में गूगल ने बिना कॉलेज की डिग्री वाले लोगों को जॉब दिया है, जो इस बात का प्रमाण करता है कि बिना डिग्री के गूगल ज्वाइन कर सकते हैं।

गूगल 1 मिनट में कितना काम आती है?

गूगल दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है गूगल प्रत्येक मिनट औसतन 2 करोड रुपए कमआती है।

गूगल इंडिया में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?

गूगल इंडिया में सबसे ज्यादा सैलरी गूगल इंडिया के सीईओ की है। अनुमानित तौर पर प्रतिवर्ष गूगल इंडिया सीईओ का वेतन 283.3 लाख तक होता है।

गूगल में कितने लेवल होते हैं?

गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए 9 लेवल होते है।

गूगल के कर्मचारी कैसे काम करते हैं?

गूगल अपने कर्मचारियों के लिए लचीलापन है। गूगल हाइब्रिड वर्क मॉडल का उपयोग अपने कर्मचारियों के लिए करती है, जिसमें हर हफ्ते कर्मचारी को दो work-from-home दिया जाता है एवं प्रतिवर्ष कुल 4 हफ्ते घर से काम कर सकते है इसके अलावा तमाम प्रकार की सुविधा भी देती है।

अन्य पोस्ट पढ़े:

इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप समझ गए होंगे की Google me job kaise paye? या गूगल में जॉब कैसे मिलेगी? ये थी पूरी जानकारी जिसे फॉलो करके आप गूगल में नौकरी पारपत कर सकते है। अगर वाकई में आप Google में जॉब पाना चाहते है तो अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दे।

उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट पसंद आया होगा, यदि इस आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो, तो कमेन्ट में बताये तथा सोशल मीडिया में साझा जरुर करे|

23 thoughts on “2025 में Google Me Job कैसे पाए? – सैलरी, पात्रता (पूरी जानकारी)”

  1. बहुत बढ़िया आर्टिकल “गूगले मे जॉब कैसे पाए गूगले मे नोकरी करने के लिए क्या करे”
    इसी टॉपिक पर एक और आर्टिकल मुझे मिला

    Reply
    • Google ke bare mein jana to bahut kuchh hai kahin Aisa sawal hai jo abhi Banna baki hai Google ko Kareeb se dekhna chahta hun soch karna chahta hun kaise kam karta hai aur andar Tak Jana chahta hun iski technology ke bare mein kya kya kam kar sakta hai har EK tarike se Jana jata hun ismein kam karke Google ke bare mein

      Reply
  2. Google ke bare mein ek chij Janna chahte kaise kyon aur Kahan aur usmein kam karke kaisa kya mahsus hota hai software ke sath kaise kya Kam karte Hain har Ek chij muskan koi galti Hui maaf Karna
    Thank you so much

    Reply
  3. Sorry main apne bare mein to bataya nahin sar mera naam parmod hai
    Samaj sevak jaise ki road ke upar koi bhi janwar mar gaya ho yah accident mein Ghayal hoga to usko doctor ke pass le Jana uska treatment karvana besahara ki madad karna road accident mein dogging ko chot lag gai usko doctor ke pass leta Hun ya koi aur bhi Janwar ho ya Insan hun har EK ke madad karte Hain jab tak possible hua vahan Tak madad karta hun aur baki upar wale ka haat ma hai it’s my job

    Reply
  4. Hi
    Dear google compny.. Thanks for the update me regarding how to join google.. My shelf im a pestry Chef work in dubai im graduate im trying to join google compny very intrested with Google i don’t no when i join google like a good team member… But i whant to gate job and duing something for Google thanks

    Reply
  5. Thank you itni saari information k liye …..m abhi BBA kr rhi hu to muje ye janna hai ki muje ky ky pdhai krni pdegi Google me job krne k liye or konsi post k liye kya qualification chahiye hoti h

    Reply

Leave a Comment