Telegram क्या है?, कमाल के फीचर्स है इस ऐप में, (पूरी जानकारी)

दोस्तों आजकल कितने सारे सोशल मीडिया एप्स हो गए हैं जिसकी मदद से हम आसानी से दूर-दूर स्थित लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं। जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक। इन्ही में से एक और सोशल मीडिया ऐप है जिसे हम टेलीग्राम कहते हैं। आज हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको टेलीग्राम के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जैसे Telegram क्या है?, टेलीग्राम कैसे डाउनलोड होता है? टेलीग्राम के क्या फीचर है? टेलीग्राम में क्या-क्या विशेषताएं हैं? यह सभी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे।

Telegram क्या है

Telegram क्या है?

टेलीग्राम क्लाउड आधारित इंस्टेंट मैसेजिंग एक ऐप है। जिस  तरह हम व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लोगों को मैसेज करते हैं उनसे कनेक्ट होते हैं, ठीक उसी प्रकार हम टेलीग्राम पर भी लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं। टेलीग्राम में ऐसे बहुत से फीचर्स है जो बाकी सभी सोशल मीडिया से इसे अलग बनाता है। वह क्या-क्या फीचर्स है  उसके विषय में हम आपको नीचे जानकारी  प्रदान करेंगे।

Telegram के features 

टेलीग्राम में बहुत सारे फीचर्स है जिसके बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे फिचर्स के लिए ही बाकी सारे सोशल मीडिया ऐप से अलग है।

1. Multiple mobile no

टेलीग्राम आपको एक ऐसी फैसिलिटी प्रोवाइड करता है जिसके माध्यम से आप अपना नंबर बदलना चाहते हैं तो बहुत आसानी से बदल सकते हैं और ऐसा करने पर आप अपने चैट्स को भी खो नहीं सकते।

2. Telegram channel

टेलीग्राम एक ऐसा फीचर प्रोवाइड करता है जिसे हम टेलीग्राम चैनल कहते हैं। यह एक प्रकार का ग्रुप होता है जिस पर हम कई सारे लोगों से जुड़ सकते हैं इस ग्रुप की सेटिंग करने के बाद ऐसा भी हो सकता है कि एडमिन ही सिर्फ ग्रुप में पोस्ट कर सकता है।

3. Secret chat

 चुकी टेलीग्राम इंक्रिप्टेड है फिर भी प्राइवेसी को लेके थोड़ा सा इसमें डिफॉल्ट कह सकते हैं। इसलिए टेलीग्राम अधिक प्राइवेसी के लिए सीक्रेट चैट्स को प्रोवाइड करता है जो एंड तो एंड (end to end) चैट्स को प्रोवाइड करता है। इतना ही नहीं सीक्रेट चैट में किए गए चैट्स टेलीग्राम के सर्वर पर भी स्टोर नहीं होता।

4. Telegram look and background

टेलीग्राम बहुत सारे बैकग्राउंड और थीम का ऑप्शन देता है जिससे आप अपने पसंद अनुसार कोई भी बैकग्राउंड अपने चैट्स में सेलेक्ट कर सकते हैं।

5. Telegram Bots

टेलीग्राम में बोट्स भी शामिल है। जिसकी सहायता से आप वेदर, गेम, म्यूजिक, वीडियो, जीआईएफ आदि का फायदा उठा सकते हैं।

6. Live location

इसकी सहायता से अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं और दूसरे की लोकेशन का पता कर सकते हैं। जिससे आपको कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप आसानी से अपने मंजिल को पहुंच जाएंगे।

7. Slow mode

जब हम किसी ग्रुप में होते हैं तो लोगों के धड़ाधड़ मैसेज आने लगते हैं जिससे हम उनमें से कई मैसेजेस को सही से पढ़ नहीं सकते इसलिए स्लो मोड एक मजेदार फीचर कह सकते हैं जिससे इसका इस्तेमाल करके  ग्रुप में मैसेज करने के बाद 1 मिनट के इंटरवल के बाद ही दूसरे मैसेज को भेज सकते हैं।

8. Sent message editing

कभी-कभी हम मैसेज भेजते वक्त कुछ गलत लिख देते हैं फिर उसे हमें डिलीट करना पड़ता है और दोबारा टाइप करके भेजना पड़ता है किंतु टेलीग्राम एक ऐसा फीचर प्रोवाइड करता है जिसमें हम मैसेज को एडिट कर सकते हैं इसके लिए आपको मैसेज को डिलीट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

9. Multiple profile picture

जैसे हम व्हाट्सएप पर डीपी लगाते हैं तो एक समय पर सिर्फ एक ही फोटो लगा सकते हैं किंतु टेलीग्राम में हम एक समय पर कई सारी फोटो लगा सकते हैं।

10. Message delete

यदि व्हाट्सएप पर हम कोई मैसेज डिलीट करते हैं तो सामने वाले को पता चल जाता है किंतु टेलीग्राम में ऐसा नहीं होता यदि हम सामने वाले के जानकारी के बिना कोई मैसेज डिलीट करते हैं तो उसे पता भी नहीं चलेगा और  मेसेज डिलीट हो जाएंगे।

11. Telegram sticker

स्टिकर के माध्यम से हम लोगों को अपनी बात बहुत आसानी से बता पाते हैं। स्टिकर कई सारे सोशल मीडिया ऐप्स में होते हैं। परंतु, टेलीग्राम का स्टीकर बाकी सोशल मीडिया ऐप से थोड़ा अलग है। टेलीग्राम में इस्तेमाल होने वाले स्टीकर लाइटवेट स्टीकर होते हैं। टेलीग्राम में उपलब्ध स्टिकर और इमोजी अलग और आकर्षित होते हैं। आप चाहे तो इसमें खुद का भी स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं।

Telegram डाऊनलोड कैसे करें?

टेलीग्राम को डाउनलोड करना बहुत आसान है इसका उपयोग आप अपने मोबाइल फोन में ही नहीं अपितु अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी कर सकते हैं। नीचे हम आपको पॉइंट वाइज बताने जा रहे हैं कि टेलीग्राम को कैसे डाउनलोड करें।

  • अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाएं
  • सर्च बार में टेलीग्राम एप सर्च करें
  • तत्पश्चात आपके स्क्रीन पर टेलीग्राम दिखेगा उस पर इंस्टॉल का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक कर डाउनलोड कर ले।
  • ऐसा करने के पश्चात ही आपके मोबाइल फोन पर टेलीग्राम डाउनलोड हो जाएगा अब उसे पर अपनी आईडी बनाकर  उपयोग करें।

Telegram Channel क्या है?

टेलीग्राम अपने टेलीग्राम चैनल के लिए ज्यादा मशहूर है इसका उपयोग बड़ी संख्या में लोग करते हैं। टेलीग्राम चैनल को हम प्रचारक के रूप में इस्तमाल कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल का उपयोग मीडिया ऑर्गेनाइजेशन, लोकप्रिय हस्ती मतदाताओं और प्रशंसको के संपर्क में रहने के लिए करते हैं। टेलीग्राम चैनल को कोई भी व्यक्ति क्रिएट कर सकता है और अपने विचार को लोगों के बीच शेयर कर सकता है।

टेलीग्राम चैनल के माध्यम से लाखों लोग जुड़ सकते हैं। टेलीग्राम चैनल की खासियत यह है कि इसमें एडमिन ही सिर्फ पोस्ट कर सकता है। कई सारे विशेषताएं हैं इसके बारे में हम डिटेल में जानकारी नीचे दे रहे हैं।

1. Telegram channel कितने प्रकार के होते है?

 टेलीग्राम चैनल  मुख्तह दो प्रकार के होते हैं। पहला पब्लिक चैनल दूसरा प्राइवेट चैनल

पब्लिक चैनल की खासियत यह है कि इसका एक यूजरनेम होता है और इसे कोई भी सर्च करके ज्वाइन कर सकता है। किंतु प्राइवेट चैनल में जनरल पब्लिक के लोग ओपन नहीं करते। इन्हें पहले वह ज्वाइन करते हैं, जिसे एडमिन ऐड करता है या इनवाइट लिंक के माध्यम से ऐड होते हैं यह एक प्राइवेट क्लोज सोसाइटी की तरह होता है।

Telegram Channel Features

टेलीग्राम चैनल में कई सारे फीचर्स होते हैं जो निम्नलिखित है।

  •  टेलीग्राम चैनल में आपको मैसेज को पिन करने की सुविधा प्रदान  की जाती है। जिससे आप इंपॉर्टेंट मैसेज को स्क्रीन के ऊपर देख सकते हैं।
  • जब आप अपने चैनल पर कोई नया पोस्ट डालते हैं तो आपके सब्सक्राइबर के पास नोटिफिकेशन चला जाता है यदि आप चाहे तो इस नोटिफिकेशन को साइलेंट करके भी भेज सकते हैं। जिससे आपके सब्सक्राइबर डिस्टर्ब नहीं होंगे।
  • टेलीग्राम चैनल में आप कई सारे मेंबर्स को जोड़ सकते हैं। अगर आपका चैनल पब्लिक है तो कोई भी यूजर चैनल को सर्च करके यह लिंक के माध्यम से जुड़ सकता है।
  •  लेकिन अगर आपका चैनल प्राइवेट है तो सिर्फ एडमिन ही लोगों को जोड़ सकता है।
  • अगर आपको लगे कि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को सुधार की जरूरत है तो आप एडिट मैसेज करके उसे सुधार सकते हैं बिना मैसेज को डिलीट किए।
  • यदि आप अपने चैनल पर किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो आप उस पर पोल भी करवा सकते हैं जिससे आपको अपने सब्सक्राइबर की पसंद नापसंद की जानकारी प्राप्त होगी।
  • आप अपने चैनल पर चाहे जितनी बड़ी फाइल हो जैसे इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट कुछ भी शेयर कर सकते हैं।

Telegram channel के फायदा

टेलीग्राम चैनल के बहुत सारे लाभ हैं इसका विवरण हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं।

  • चैनल के माध्यम से आप लोगों के बीच अपने ओपिनियन, अपने ज्ञान और अपने आइडिया को शेयर कर सकते हैं।
  • आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार का एडवर्टाइजमेंट देखने को नहीं मिलता।
  • असंख्य लोगों से आप जुड़ सकते हैं।

Telegram Group क्या होता है?

टेलीग्राम पर आप ग्रुप भी बना सकते हैं। यह ग्रुप टेलीग्राम चैनल से अलग है। चैनल में सिर्फ एडमिन मैसेज करता है जबकि ग्रुप में कोई भी मैसेज कर सकता है। टेलीग्राम ग्रुप के कुछ खासियत है जिसकी जानकारी हम नीचे प्रदान कर रहे हैं।

कितने प्रकार के Telegram Group होते है?

टेलीग्राम ग्रुप भी मुख्ता दो प्रकार के होते हैं बेसिक ग्रुप और सुपर ग्रुप

बेसिक ग्रुप वह ग्रुप है जिसमें आप 200 तक के मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं। 200 से अधिक मेंबर इस ग्रुप में ऐड नहीं होते।

जबकि सुपर ग्रुप में 200 से लेकर 2 लाख तक के लोगों को जोड़ा जा सकता है। सुपर ग्रुप का इस्तेमाल ज्यादातर बड़ी कम्युनिटी के लोग ही करते हैं।

Telegram group features

टेलीग्राम ग्रुप  में कई सारे फीचर्स हैं। जिसका विवरण हम निम्नलिखित पदों में आपको दे रहे हैं।

  • इसमें आप किसी भी मैसेज को पिन कर सकते हैं जिससे pinned मैसेज स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देगा।
  • ग्रुप चैट में आप किसी भी स्पेसिफिक मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।
  • अगर आप ग्रुप चैट में कई लोगों मे से किसी एक पार्टिकुलर व्यक्ति को मैसेज करना चाहते हैं तो आप उन्हें मेंशन करके मैसेज कर सकते हैं जिससे उस व्यक्ति को आपका संदेश बहुत आसानी से प्राप्त हो जाएगा।

Telegram के फायदे

आप में बहुत सारे फायदे हैं जिसका विवरण हम पॉइंट वाइज आपको नीचे प्रदान कर रहा है।

  • यह बहुत सिक्योर ऐप है।
  • टेलीग्राम पर आप सीक्रेट चैट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके माधयम से बड़ी साइज की फाइल को आसानी से भेजो जा सकता है।
  •  कई सारे प्रोफाइल फोटो लगाने की सुविधा
  • खुद का चैनल और ग्रुप बनाने का सुविधा।
  • किसी भी प्लेटफार्म पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर तक।
  • किसी भी प्रकार का एडवर्टाइजमेंट नहीं होता।

Telegram के नुकसान

टेलीग्राम ऐप में कुछ नुकसान भी होते हैं। जैसे

  • यहां पर एंड टू एंड एनक्रिप्शन की सुविधा सिर्फ सीक्रेट चैट में प्रदान किया जाता है।
  •  टेलीग्राम में यूजर डाटा बेस दूसरे सोशल मीडिया ऐप की तुलना में काफी कम है।

यदि आप टेलीग्राम से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह हमने निचे एक ही वीडियो कॉलिंग दिया है आप इस वीडियो के माध्यम से टेलीग्राम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

FAQ ‘s

कौन सा सोशल मीडिया आप सबसे ज्यादा बेहतर है?

हालांकि टेलीग्राम में व्हाट्सएप से ज्यादा फीचर्स है किंतु व्हाट्सएप को बेस्ट कहा जाता है क्योंकि व्हाट्सएप में एंड टू एंड इंक्रिप्शन की सुविधा प्रदान की गई है।

टेलीग्राम को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

टेलीग्राम को आप अपने मोबाइल में प्लेस्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। पूरा डिटेल हमने ऊपर आर्टिकल में प्रदान किया है आप एक बार उसे देख सकते हैं।

टेलीग्राम में क्या क्या फीचर्स हैं?

इस ऐप में कई सारे फीचर्स है जिसका विवरण हमने ऊपर आपको आर्टिकल में दिया है उसे आप एक बार पढ़ें।

टेलीग्राम क्या है?

टेलीग्राम क्लाउड आधारित इंस्टेंट मैसेजिंग एक ऐप है।

यह भी पढ़े:

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल की मदद से आपको Telegram क्या है?, टेलीग्राम कैसे डाउनलोड होता है? टेलीग्राम के क्या फीचर है? टेलीग्राम में क्या-क्या विशेषताएं हैं? एवं इसके विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई। आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment