2025 में Microsoft Me Job Kaise Paye? – पूरी जानकारी

दुनिया  की सबसे बड़ी software company में से एक है Microsoft company है और ऐसी company में job करना कौन नहीं चाहेगा और शायद आपको भी कभी न कभी ये ख्याल होगा तो इस पोस्ट में मैं बताऊंगा  की Microsoft me job kaise paye साथ ही step by step पूरी जानकारी विस्तार से

Microsoft company में  काम करने वाले लोग करीब 70 000 से ज्यादा है साथ ही  Microsoft की वार्षिक turnover लगभग 20 खरब रुपया यानी 45 मिलीयन डॉलर्स का है दुनिया की  सबसे बड़ी कंपनी Microsoft me job  करना या company के साथ काम करना एक सपना सा लगने लगता है।

इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि Microsoft me job kaise paye और Microsoft job salary क्या है और साथ ही माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनी काम करने के क्या-क्या फायदे हैं हमारे भारतीय लोग माइक्रोसॉफ्ट के बड़े पोजीशन पर काम कर रहे हैं मैं उनके बारे में विस्तार में बात करूंगा तो चलिए बिना किसी  देरी के शुरू करते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के बारे में (About Microsoft)

Microsoft दुनिया के नंबर 1 कंपनी में से एक है और Microsoft Computer Operating system के लिए Microsoft Office के Windows कई सालों से बनाते आ रहे हैं Microsoft का विस्तार दुनिया में 100 से अधिक देशों में है।

  • इसमें 70000 से ज्यादा लोग काम करते हैं Microsoft company का सालाना टर्नओवर करीब 200000000 रुपया है 45 मिलियन डॉलर है।
  • इनका मुख्य ऑफिस अमेरिका में Redmond Washington में स्थित है जिसकी स्थापना बिल गेट्स ने 4 April 1975 में की थी और Microsoft का मुख्य उत्पाद ऑपरेटिंग सिस्टम है

Microsoft me job kaise paye? (How to get a job in Microsoft company)

Microsoft में जॉब apply करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे —

  • Microsoft company me job करने के लिए आपको सबसे पहले कंपनी की microsoft job portal में जाना होगा या फिर आप इसके लिए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं-click here
  • इसके बाद आप अपने इच्छा अनुसार जॉब चुने साथ ही अपने क्या पढ़ाई की है आपकी क्वालिफिकेशन के हिसाब से आप अपना जॉब केटेगरी चुनेंगे
  • job apply करते समय आपके पास एक अच्छी resume होना चाहिए जिसमें आपके सारे Education ,Qualification and skills का वर्णन किया हो और ध्यान रखें कि आप resume में वही वर्णन करेंगे जिसका आपको पूरा ज्ञान हो।
  • microsoft द्वारा दिए गए फॉर्म को भरने के बाद आप फॉर्म submit करेंगे

यदि आप जॉब के लिए select हो जाते हैं तो company आपको mail या किसी अन्य माध्यम से संपर्क करेगी साथ ही आपको interview round के लिए आमंत्रित करेंगी।

Microsoft में job Interview कैसा होता है?

Microsoft job interview जाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है जैसे—-

  • Iterview ground में आपसे फोन एक वीडियो कॉन्फ्रेंस और In- person इंटरव्यू लिया जाता है
  • Resume और Qualification में दिए गए विवरण के आधार पर आपसे Interview लिया जाता है
  • Interview में आपको आपके Hobbies के बारे में विशेष से पूछा जाता है।
  • इंटरव्यू के दौरान आपके मन स्थिति को परखा जाता है और साथ आपकी activity को परखा जाता है
  • इस जॉब के लिए आपको इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना अति आवश्यक है

Microsoft Company Vacancies

Microsoft company job requirements को देखने के लिए आपको microsoft के Official website Microsoft job portal vacancy पर जाना होता है।

Microsoft job portal में प्रतिदिन नए-नए प्रकार के job update होते रहते हैं इसमें आप अपने हिसाब से जॉब ढूंढ कर apply कर सकते हैं।

Microsoft में जॉब कैसे पाए? (MS office, Azure Cloud, Windows Search engine, Media.Net)

Microsoft में काम करने के कई सारे तरीके जो कि माइक्रोसॉफ्ट की अन्य सारी उत्पाद जैसे MS OFFICE,AZURE CLOUD, WINDOW S SEARCH ENGINE,MEDIA.NET ये सारे उत्पाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी बनती है और इसमें सारी vacancy दिन प्रतिदिन निकलती रहती है तो आपके लिए अच्छी बात है कि आप जिस कंपनी में चाहे apply कर सकते हैं।

इसी के साथ माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के core कंपनी के अंदर भी ढेर सारी vacancy निकलती है आप अपने जॉब vacancy के आधार पर apply कर सकते हैं।

Microsoft company jobs in India?

अगर आप इंडिया में रहकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ काम करना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट जैसे कि दुनिया के हर देश में इनका ऑफिस है उसी तरह इंडिया में भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्थित है।

इंडिया में स्थित माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में काम करने के लिए आपको इंडियन माइक्रोसॉफ्ट जॉब पोर्टल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है साथ ही आपको अपनी लोकेशन के साथ सारी Resume Details डालनी होती है और इंटरव्यू के लिए आपको डायरेक्ट ऑफिस बुलाया जाता है।

Microsoft company internship क्या होती है?

Microsoft कंपनी के अंदर काम करने वाले Graduate लोगों को और pass out के लिए इंटर्नशिप की सुविधा दी गई है जिसमें आप Microsoft Internship Programme के लिए apply कर सकते और उसके लिए आपको कुछ process को फॉलो करना होता है।

Microsoft के इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले इंटर्नशिप प्रोग्राम को join करना होता है
  • इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंदर आने वाले रिक्वायरमेंट्स फुल फिल करना होता है
  • इंटर्नशिप प्रोग्राम फॉर्म को भरने के बाद आप submit कर सकते हैं।

How Microsoft Company hire employee?

1. Freshers, Recent Graduate

2. Experienced person

Freshers :- fresher कैटेगरी में बहुत सारे students को कंपनी Hire करती है जो हाल ही में Graduate होने वाले हैं या Graduate पास आउट हुए हैं स्टूडेंट के लिए माइक्रोसॉफ्ट इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए भी add करती है इसके साथ ही कुछ basic जॉब के लिए भी कंपनी जॉब के लिए लोगों पर करती है।

Experienced :-कंपनी के कुछ के काम के लिए और सर कहीं तक निकल पोस्ट के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सपीरियंस शेयर करती है जिसके लिए वह अच्छी सैलरी देने को तैयार हो जाती है और कंपनी में निकलने वाली वैकेंसी की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट जॉब पोर्टल पर डालती है।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में जॉब सैलरी कितनी होती है?

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी जो कि दुनिया की नंबर वन सॉफ्टवेयर कंपनी उस पर यदि काम करें कितना सैलरी मिलेगा यह जानने की उत्सुकता सभी को होती है तो आइए अब हम जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में जॉब करने पर कितना सैलरी मिल सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी सैलरी 2 तरीकों से देती है –

1.per hour – माइक्रोसॉफ्ट कंपनी दोबारा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी 1 घंटे का 11.68 से 58.21 डॉलर तक pay करती है।

2. Monthly yearly package –

  • Senior software engineer: $118,000 to $200,000.
  • Software engineermanager: $192,500.
  • Principal research software development engineer: $186,054.
  • Senior software engineer lead: $182,58

यह भी पढ़े :

निष्कर्ष

  • दोस्तों इस पोस्ट मैं मैंने बताया की
  • Microsoft me job kaise paye
  • Microsoft job interview में क्या लिया जाता है ?
  • Microsoft job के लिए Qualification क्या होनी चाहिए ?
  • माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में जॉब सैलरी कितनी होती है ?

इन सारे चीज के बारे में हमने वर्णन किया साथ ही microsoft के बारे में बहुत कुछ जाना।

दोस्तों देश दुनिया की कोई भी बड़ी company हो अगर आप उसमे job करना चाहते है तो आपको पूरी मेहनत लगनी होगी क्योकि microsoft job ,facebook job,google job ,isro job , IT company me job जैसी बड़ी company में जॉब पाना बहुत लोगो का सपना होता है इसलिए competition बढ़ जाता है और

अगर आपकी इन company में एक बार job लग जाती है तो आपको अपनी जिंदगी में पैसा के बारे में शायद सोचने की आवश्यकता नही होगी क्योकि ये company जरुरत से ज्यादा salary देने को तैयार होते है बस आप अपना काम सही ढंग से करते रहे।

उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट से job सम्बंधित काफी जानकारी मिली होगी और समझ गए होंगे की आप किस तरह से Microsoft company में job पा सकते है दोस्तों इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते है और अगर अब भी कोई मन में सवाल हो तो आप निचे comment करके पूछ सकते है हम इसका जवाब अवश्य देंगे।

3 thoughts on “2025 में Microsoft Me Job Kaise Paye? – पूरी जानकारी”

Leave a Comment