दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम CA यानी Chartered account के बारे में जानेंगे जैसे CA क्या होता है?, CA kaise bane? और भी इससे जुडी वो सारी समस्याओ का हल बताएँगे, जिससे आप एक CA (Chartered Accountant) बन सकते है, आइये शुरू करते है। इसमें सबसे पहले जानते है chartered accountancy होता क्या है?
CA (Chartered Accountancy) क्या है?
CA का फुल फॉर्म है Chartered Accountant जिसमे आपको हिसाब किताब के बारे मे सिखाया जाता है और लोगो को financially guide करना, advice देना, business accountant, tax इत्यादि के बारे मे पढाया जाता है। जिससे की आप banking, tax या accountant की जॉब आसानी से करके एक अच्छी खासी नौकरी कर सकते है।
CA की पढाई पूरी करने के बाद आपको आसानी से बड़ी बड़ी multinational companies मे जॉब मिल जाती है। और एक professional chartered accountant बनने के लिए आपको कई सारे exam पास करने होते है तभी आप एक CA बन सकते है।
आइये अब जानते है की कैसे आप एक chartered accountant बन सकते है? उससे पहले कुछ सवालो के जवाब हम जान लेते है, जो आपके मन मे है पहला सवाल
क्या 12th arts के स्टूडेंट्स CA कर सकते है?
बहुत ही common सवाल है जो हर arts की पढाई करने वाले के मन मे होता है अगर उन्हे chartered accountant की पढाई करनी है। हाँ आप arts के साथ भी chartered accountant की entrance exam को दे सकते है और CA भी बन सकते है।
क्या कोई भी stream के विधार्थी CA का exam दे सकते है?
जी हाँ दोस्तों chartered accountant exam आप कोई भी stream से दे सकते है, चाहे आप arts के students है या commerce के students है या फिर आप science के students है।
- लेकिन मै आपको यहा पर कहूंगी की अगर आपको CA बनना है तो आप 10th पास करने के बाद commerce subject ही ले।
- आपको CA मे काफी ज्यादा फायदा होगा क्योंकि अगर आपके पास arts या science थी तो आपको CA का exam clear करने के लिए कोचिंग लेनी होगी।
- क्योंकि उसमे ज्यादा तर commerce subject की पढाई से entrance exam कराया जाता है।
अब बात आती है CA बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
CA बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?
CA CPT entrance exam के लिए आप 10th पास करने के बाद apply कर सकते है
- CA exam आपको 12th पास करने के बाद देना होगा।
- दूसरा ये भी है की आप arts, commerce, science किसी भी scream के विद्यार्थी इस exam को दे सकते है और
- तीसरा ये की CA entrance exam के लिए आपको किसी भी तरह की percentage की जरूरत नही है।
- बस आप ना 12th पास होने चाहिए। CPT exam के लिए apply करना होगा और
अब आगे जानते है की CA कैसे बना जाए इसकी फुल information लेते है। इसके अलावा I know बहुत सारे सवाल आपके दिमाग मे है तो आईये उन सवालो पर नजर डालते है।
CA कैसे बने? और CA बनने process क्या है?
- सबसे पहले आप CPT exam के लिए registered कीजिये अगर आप अभी स्कूल की पढाई कर रहे है और आप आगे जाकर chartered accountant बनना चाहते है तो
- इसके लिए सबसे पहले आपको 10th क्लास पास करनी होगी
- जैसे ही आप 10th पास कर ले इसके बाद आपको CPT exam के लिए registered करना होगा
- तभी आप 12th के बाद CA का पहला entrance test दे सकते है जिसका फुल फॉर्म Common Profiency Test है और इस exam मे registered करने के लिए आप official वेबसाइट (ICAI) मतलब The institute of chartered accountants of India पर जा सकते है।
- CPT क्लीयर करे जैसे ही आप 12th पास हो जायेंगे उसके बाद आप CPT यानि की common Profiency test दे तो
- इस entrance exam मे आपसे accounting, mercantiing law, economics इतयादि के उपर सवाल पूछे जाते है।
- ध्यान रहे आपको हर subject मे कम से कम 30% score करना है entrance exam मे और सभी को मिला करके कुल आपका 50% score होना चाहिए CPT को क्लीयर करने के लिए।
- एक और बात का ध्यान दे ये कोर्स CPT 2018 की है आने वाले समय मे ये syllabus बदल भी सकते है इसीलिए ज्यादा जानकारी के लिए official website www.icai.org को visit करे।
अब आगे बात करते है CPT exam के syallabus के बारे मे:
CPT Exam Syallabus
- पेपर 1 : Fundamental of Accounting
- पेपर 2 : Quantitative aptitude
- पेपर 3(A) : Mercantile Law
- पेपर 3(B) : General Economics
- पेपर 4(A) : General English
- पेपर 4(B) : Bussiness Communication and ethics
अब आगे third step की बात करे तो आपको IPCC के लिए registered करना होगा और इसे क्लीयर करना होगा।
IPCC का फुल फॉर्म Integrated professional competancy course होता है जो की आप CPT exam क्लीयर करने के बाद कर सकते है ये CA यानि की chartered accountant बनने का दूसरा चरण है।
IPCC registered करने के बाद इसमे दो अलग अलग ग्रुप exam होते है।
ग्रुप 1 :
- पेपर 1 : Accounting
- पेपर 2 : Bussiness lodge, ethics और community
- पेपर 3 : Cast accounting एंड financial management
- पेपर 4 : Taxation
ग्रुप 2 :
- पेपर 5 : Advanced Accounting
- पेपर 6 : Auditing and Assurance
- पेपर 7 : Information Technology and Strategic Management
तो इन सभी exam मे पास होने के लिए आपके कम से कम हर subject मे 40% marks होने चाहिए और आपका टोटल percentage 50% होना चाहिए।
- IPCC के बाद आपको ITT और orientation की ट्रेनिंग लेनी होगी, जो की करीब 100 घंटे की होती है।
- इसके बाद जब आप IPCC का exam देंगे तो वहा पर आपको बताया जाता है की ये कैसे करे?
- अब आगे चौथा step जो है वो है, CA फाइनल course क्लीयर करे।
यह भी पढ़े – Apple Company me job kaise paye? पूरी जानकारी
CA की अंतिम course कैसे पास करे?
दोस्तों जैसी ही आप IPCC क्लीयर कर लेते है इसके बाद आपको 3 साल की practical ट्रेनिंग के लिए apply करना होगा, जिसे हम Articleship भी कहते है।
तो ध्यान रहे जैसी ही आप 3 साल पूरे होने के 6 महीने पहले ही CA के फाइनल exam दे सकते है। इसमे आपको बहुत ही Advance स्तर पर exam क्लीयर करना होता है। इस exam को भी 2 ग्रुप मे बांटा जाता है ग्रुप 1 और ग्रुप 2 और ये exam काफी मुश्किल होता है क्योंकि ये फाइनल exam है और इसके बाद आप CA बन जायेंगे।
ग्रुप 1
पेपर 1 : | Financial reporting |
पेपर 2 : | Strategic financial management |
पेपर 3 : | Advanced auditing and professional ethics |
पेपर 4 : | Corporate and allied laws |
ग्रुप 2
पेपर 5 : | Advanced management Accounting |
पेपर 6 : | information systems control and audit |
पेपर 7 : | Direct tax laws |
पेपर 8 : | Indirect tax laws |
तो जैसी ही आप final year मे ये सारे exam क्लीयर कर लेते है, तो अब आपको ICAI कंपनी मे अपने आप को registered करना होगा।
एक chartered accountant की तरह तभी आप एक CA कहलायेंगे। इसके बाद आप किसी भी कंपनी मे chartered accountant की तरह आसानी से जॉब कर सकते है और अच्छी खासी सैलरी पा सकते है और ICAI हर साल जून और दिसंबर मे exam conduct करता है।
FAQ (चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने?)
CPT के exam हर साल मे दो बार होते है एक जून मे और एक दिसंबर मे।
CA कुल 4.5 साल का होता है।
इस exam मे बैठने के लिए कोई percentage जरूरी नहीं है बस 12th पास होने चाहिए।
हाँ, कर सकते है कोई भी scream के स्टूडेंट्स CA exam के लिए apply कर सकते है।
IPCC और फाइनल exam भी साल मे दो बार होते है एक मई मे और एक नवेंबर मे।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपके सारे सवालो का जवाब हम दे पाए होंगे। साथ ही आपने जाना CA kaise bane, CA क्या होती है?, CA बन्ने का process क्या होता है? और भी इससे सम्बंधित बहुत कुछ।
दोस्तों हमारा एक ही लक्ष्य है आपको सही और सटीक ज्ञान देना ताकि आपकी ज्ञान की स्तर को हम थोडा बढ़ा पाए। इसी के साथ ही आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को साझा भी कर सकते है और कोई प्रश्न हो तो comment भी कर सकते है।
यह भी पढ़े :-
- Cardiologist Surgeon kaise bane? पूरी जानकारी
- JEE Main Advanced kya hai | पूरी जानकारी |और आईटी क्या होता है?
- IIT kya hai? तैयारी कैसे करे? पूरी जानकारी | IIT exams stragety