Cardiologist Surgeon kaise bane ? पूरी जानकारी | How to become cardiologist surgeon

Share With Heart:

नमस्कार दोस्तों आज कल दुनिया में Heart disease के cases बहुत ज्यादा बढ़ रहे है,कयोंकि लाइफ स्टाइल में इतने बदलाव हो गए है कि heart attack और heart से related disorder बढ़ती ही जा रहे है,ऐसे मे heart problem का उपचार एक cardiologist Surgeon  के पास ही मिलती हैं,

कयोकि cardiologist heart disease और heart abnormalities के specialist होते है। इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Cardiologist Surgeon kaise bane और साथ ही इसके बारे में पूरा विस्तार से समझेंगे तो चलिए शुरू करते है –

Cardiologist Surgeon kaise bane

cardiology कि medicine ऐसी branch है जो heart disease और disorder से deal करती हैं। ऐसे में अगर आप भी एक cardiologist बनना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए , और उन लोगो के साथ शेयर भी कीजिये जो कि cardiologist बनना चाहते है। कयोंकि आज के इस बेहतरीन पोस्ट  मे हम आपको cardiologist बनने से जुड़ी सभी जरुरी जानकारीया देने वाले है। Cardiologist Surgeon kaise bane तो चलिए शुरू करते है, और cardiologist बनने के process के बारे मे जानते है।

Cardiologist Surgeon कैसे बने ?   ( How to become a Cardiologist Surgeon in hindi )

cardiologist बनने के लिए आपको एक long process को फोलो करना होगा।यानि आपको मेडिकल studies में अपने लाइफ कि कई साल देने होंगे, तभी आप एक cardiologist बनने के बारे मे सोच पाएंगे।

  1. तो सबसे पहले PCB से 12 तक class clear करनी होगी। सबसे पहले आपको 10+2 class science stream से clear करनी होगी। जिसमें आपकि subject physics, chemistry and biology यानि PCB हो।
  2. उसके बाद  MBBS course करना होगा । 10+2 के बाद आपको MBBS के Bachelor of medicine, Bachelor of surgery कि Bachelor degree भी लेनी होगी। जिसके लिए आपको Entrance टेस्ट भी clear करना होगा,और कडी मेहनत भी करनी होगी।

Cardiologist Surgeon बनने की पूरी process क्या है ?

दोस्तों आइये अब हम step to step  जानते है की 12th के बाद क्या क्या करना होता है —

  1. CET, AIMEE, AIPMT ,NEET कुछ important entrance test है। MBBS course duration 4 साल 6 महीने होती है। इसके साथ एक साल कि internship भी होती है ,यानि कि ये course 5 साल 6 महिने में पुरा होता है।
  2. उसके बाद MBBS कि degree लेनी होगी।
  3. MBBS करने के बाद आपको PG course में Admission लेना होगा। यानि जनरल मैडिसिन मे doctor of medicine यानि MD की degree लेनी होगी।
  4. ये degree 3 साल कि होती है। इस course मे student अपनी पसंद कि subject में specialisation करते है।
  5. MD course करने के लिए आपको ऐनटरेंस टेस्ट देना होगा। जिसे All India institute of medical Entrance Exam (AIIMS) दिल्ली university
  6. ये super speciality entrance test (DUMET).Institute of human behavior and allied sciences (IHBAS)
  7. entrance test clear करने के बाद आपको DM course करना होगा। यानि कि MD की degree लेने के बाद आपको Cardiology मे 3 साल का DM course भी करना होगा।
  8. ये एक super speciality course होता है जो आपको cardiologist बननाऐगा ।

DM का full form है doctarate of medicine और ये course medical field का एक advance program होता है। MD और DM course में कई बार confusion होता है इसलिए आप ये समझ लीजिए कि MD एक post graduate degree है|

जबकि DM एक doctarate in medicine एक post doctoral course होता है।लेकिन ये दोनों ही course का training program एक जैसा ही होते है,यानि MD course कि तरह DM course practical training और advanced diagonastic और laboratory methods में specialisation किया जाता है।

  • इसके पश्चात  एक cardiologist को state द्वारा जारी किया गया medical license भी लेना जरूरी होता है। तो cardiologist बनने कि तैयारियों के दौरान आपको इस field कि खास मेडिकल course process के बारे में भी पता होना चाहिए।

दोस्तों इन सारी step को follow करने के बाद हमने जाना cardiologist surgeon kaise बने |आइये अब हम उन courses को जानते है जिसके जरिये आप अपने लक्ष्य यानी cardiologist surgeon बन पाएंगे |

Cardiologist Surgeon बनने के लिए Course 

  • Diploma in cardio vascular technology.
  • PG diploma in clinical cardiology course.
  • B.sc in cardio care technology.
  • post of graduate diploma community cardiology.
  • Master of science in cardiological nursing .
  • M. Ch in cardiology.
  • M.ch cardiovascular and thoracic surgery.
  • Doctor of medicine in cardiology.

दोस्तों ये थे cardiologist surgeon के course और आइए आपको India Top Colleges के नाम बताते है, जहाँ से cardiology में course किया सकता है।

Cardiology course करने के लिए Collages

  1. All india institute of medical science(AIIMS).
  2. Mahatma Gandhi Medical College and research institute,pududcherry.
  3. Armed forces Medical College (AFMC).
  4. Amrita institute of medical science and research centre.
  5. Dayan and Medical College and hospital.
  6. Jwaharlala institute postgraduate medical education and research (JIPMER).
  7. Christian Medical College vellor (CMC vellor)
  8. Annamalai universitiy (Tamil Nadu)

ये  कुछ खास नियोक्तियो (recurits) के नाम  है।

  • AIIMS New Delhi
  • Fortis Escorts Heart Institute and Research Centre New Delhi.
  • Apollo Hospital Chennai.
  • B.M Birla Heart Research centre kolkata.
  • Narayana Hrudayalaya, Bangalore.
  • Asian Heart Institute and Research centre,Mumbai.

तो ये थी कुछ खास रिकुरटस (नियोक्तियो ) के नाम और आप एक cardiologist के रूप में appoint आसानी से हो सकते है | भाई इतना process Cardiologist Surgeon kaise bane और इतनी courses साथ ही Entrance आदि clear करने के बाद finally आप जरुर जानना चाहेंगे की इसमें salary कितनी होगी तो चलिए जानते है |

Cardiologist Surgeon की salary क्या होती है ?

जहाँ तक salary कि करे तो इसमें  एक fresher कि तौर पर 1 से 2 लाख कमा सकते है। और जैसे जैसे आपकी experience होती है आपकी salary बढती रहती है साथ ही अगर आप abroad यानी विदेश में एक cardiologist surgeon के रूप में काम करते है तो आपकी salary 2 लाख से शुरु होती जो 10 लाख तक भी जाती है या उससे ज्यादा |

एक अच्छे cardiologist कि जरुरत हर hospital को होती हैं। और हर heart patient को भी होता है ।

Cardiologist Surgeon में किस तरह की जॉब कर सकते है ?

दोस्तों जब आप एक cardiologist surgeon में आप निम्न category में जॉब कर सकते है इसमें आप सही चुनाव करके जॉब कर सकते है

  1. Cardiology Surgeon
  2. cardiology technologist.
  3. interventional cardiology.
  4. ECG(electro cardiographic technologist).
  5. cardio vascular technologist.
  6. Assistant cardiology
  7. supervisor.cardiac catho technologist.
  8. Electro cardiography technician.
  9. Nuclear cardiologist

तो इनमें से आप कोई भी job option चुन सकते हैं।और आगे जानते है की एक cardiologist मे क्या क्या skills होनी चाहिए ?ये जानना भी बहुत जरूरी है।

IELTS Exam full information

Cardiologist Surgeon kaise ban sakte hai
How to become a cardioogist surgeon in hindi

Cardiologist Surgeon  मे क्या-क्या skills होनी चाहिए ?

cardiologist होना एक बहुत ही जिम्मेदारी भरा proffesion है जिसमें सिर्फ earning के बारे में नही सोचा जा सकता बल्कि हर एक heart patient के problem को दुर किया जाता है।

ऐसे में cardiologist को इस field कि पुरी knowledge होनी चाहिए, और surgery से जुड़ी सभी technology और devices की पुरी जानकारी होनी चाहिए।

इसके अलावा एक specialist में self confidence होने के साथ साथ strong communication skills होना भी बहुत जरूरी है, कयोकि deep knowledge के साथ अगर doctor patient सेअच्छी तरह से बात चित करता है और patient को  विश्वास दिला पाता है कि वो बहुत ही जल्द ठीक हो जाएगा,

तो मरीज को अपनी बिमारी छोटी लगनी लगती है। इसलिए अच्छा communication और inter personal skills से patient से good communication कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आप जान चुके हैं कि Cardiologist Surgeon kaise bane और आप सच मे cardiologist बनना चाहते है तो, 10 class के बाद से ही entrance test कि तैयारी शुरू कीजिये। और कड़ी मेहनत  के लिए तैयार हो जाइए यदि सपना पुरी करनी है तो passion भी मिलाना होगा। तभी आप  Cardiologist Surgeon बन सकते है |

उम्मीद करता है कि आपको ये पोस्ट और इसकी information useful and helpful लगी होगी। जिसमे हमने जानकारी ली Cardiologist Surgeon बनने की पूरी विस्तार से जानकारी ली | और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते है और इसके अलावा कोई प्रश्न हो तो आप comment कर पूछ सकते है धन्यवाद |

 

Graphic Designer बनने की पूरी process क्या है ?

16 thoughts on “Cardiologist Surgeon kaise bane ? पूरी जानकारी | How to become cardiologist surgeon”

  1. Sir/mam,
    This information is very useful to us.
    Thanks for sharing us the knowledge .
    This information is very helpful to became a cardiologist
    Thanku

    Reply

Leave a Comment