सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कौन सी है? | Sabse Jyada Salary Wali Jobs List

Sabse Jyada Salary Wali Jobs List : अगर अधिक सैलरी वाली जॉब की बात करें, तो हमारे जहन में सरकारी नौकरी की सोच घूमने लगती है। लेकिन सरकारी नौकरी आज मिल पाना आजकल बहुत ही मुश्किल हो गया है, जिसके चलते लोग सरकारी नौकरी के लिए कोशिश करना भी छोड़ देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि प्राइवेट सेक्टर में गवर्नमेंट जॉब से भी Highest Paying Job उपलब्ध है। अगर आप इस जॉब के बारे में जानने के इच्छुक है, तो आप एकदम सही जगह आए हैं इस आर्टिकल में आपको Highest Paying Job के बारे में बताया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए अंत तक पढ़े।

Highest Paying Job क्या है 

Highest Paying Job से मतलब है वह नौकरिया जो अपने फील्ड में काम करवाने के बदले अच्छी खासी सैलरी देती है! High Paying के बारे में बात करे तो आज के टाइम में सरकारी नौकरी से ज्यादा प्राइवेट नौकरियों में अच्छी सैलरी मिलती है! अगर आपके पास प्राइवेट सेक्टर में डिमांडिंग जॉब के लिए अच्छा अनुभव है तो आपको एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी आसानी से मिल सकती है!

आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्राइवेट सेक्टर की उन सभी नौकरियों के बारे में बताया जाएगा जो अच्छी सैलरी ऑफर करती है !

Business Analyst कौन होते है और उनकी सैलरी 

आजकल बिजनेस का दौर है! हर कोई खुद का बिजनेस करना चाहता है! एक एनालिस्ट रिपोर्ट के मुताबिक देखा जाए, तो कुछ सालो के अंदर भारत में बिजनेस क्षेत्र में अत्यधिक बढ़ावा देखने को मिला है! बिजनेस के सभी डाटा का आकलन करने वाले को Business Analyst के नाम से जाना जाता है! 

Business Analyst एक मानसिक परिश्रम वाला काम है! जिसके कारण कार्यशैली के हिसाब से इसकी तनख्वाह काफी अच्छी है! Business Analyst का मुख्य कार्य मार्किट में आदान प्रदान वस्तुओ का डाटा तैयार करना होता है ! Advertise से सम्बंधित हर रुपरेखा का कार्यभार एक बिज़नस एनालिस्ट पर ही होता है!

Business Analyst का एक संछिप विवरण –

नौकरी का नामबिजनेस एनालिस्ट (Business Analyst)
अनुभव मान्यता फ्रेशेर / अनुभावित
योग्यता मान्यताUG + बिज़नस एनालिस्ट कोर्स
वेतन40 – 50 लाख/प्रतिवर्ष

Surgeon कौन होते है और उनकी सैलरी 

Surgeon से अभिप्राय है शल्य चिकित्सक ! शल्य चिकित्सक दो प्रकार के होते है पहले वे जो सकरार के लिए गवर्नमेंट हॉस्पिटल में काम करते है, और उनकी सैलरी गवर्नमेंट द्वारा ही निर्धारित रहती है, दुसरे वह जो प्राइवेट सेक्टर में काम करते है जैसे प्राइवेट हॉस्पिटल में या खुद के चिकित्सालय में कार्यरत रहते है !

Surgeon की पढाई करने के बाद आप Assistant Surgeon की पोस्ट पर काम कर सकते है। अनुभव होने के बाद आप एक सर्जन के लिए प्रयास कर सकते है !

Surgeon का एक संछिप विवरण –

नौकरी का नाम सर्जन ( Surgeon )
अनुभव मान्यता 5-10 वर्ष अनुभावित
योग्यता मान्यताMBBS
वेतन40 – 50 लाख/प्रतिवर्ष

Invest Banker कौन होते है और उनकी सैलरी 

Invest Banker पैसों के लेनदेन के लिए जिम्मेदार है। इसका मुख्य कार्य इन्वेस्ट से संबंधित होता है। इसके साथ ही एक इन्वेस्ट बैंकर को एक अच्छा एडवाइजर होना भी जरुरी होता है, ताकि किसी तरह के इन्वेस्ट मीटिंग में इम्पोर्टेन्ट विचार व्यक्त कर सके ! 

एक इन्वेस्ट बैंकर के पास बैंकिंग का अच्छा ज्ञान होना जरुरी है, साथ ही किसी जगह कार्य का अनुभव उसके लिए अच्छी सैलरी का ऑफर प्रदान कर सकता है !

इन्वेस्ट बैंकर का एक संछिप विवरण –

नौकरी का नामInvestment Banker
अनुभव मान्यता Complete Banking
योग्यता मान्यताBusiness Administration Master Degree
वेतन20 – 25 लाख/प्रतिवर्ष

CEO कौन होते है और उनकी सैलरी 

जिस तरह टेक्नोलॉजी की दुनिया ने अपना विस्तार किया है! उसी तरह अनेको छेत्रो में CEO का भी विस्तार हुआ है! 

CEO का पूरा नाम Chief Executive Officer है! एक CEO किसी भी कंपनी के हर काम को जानते समझते हुए, उसके लाभ और हानि का ख्याल रखता है ! 

एक Ceo को किसी भी कंपनी में हर कार्य के ऊपर नजर रखनी पड़ती है! हानि के हिसाब से मीटिंग करना और एक बेहतर आइडियाज कंपनी मालिक के सामने प्रस्तुत करना, उसका प्रमुख कार्य होता है !

CEO का एक संछिप विवरण –

नौकरी का नाम CEO
अनुभव मान्यता न्यूनतम 5 वर्ष
योग्यता मान्यताकार्य छेत्र के अनुसार
वेतन15– 20 लाख/प्रतिवर्ष

Pilot कौन होते है और उनकी सैलरी 

सामान्य रूप से हवाई जहाज में पायलट का कार्य एक जोखिम भरा कार्य माना जाता है। एक पायलट के हाथ में सैकड़ो लोगों की जान होती है। इस कारण से किसी भी पायलट को ट्रेनिंग के अंतर्गत काफी मेहनत करनी पड़ती है।

एक पायलट बनने के लिए सामान्य शिक्षा का होना आवश्यक है इसमें कोई हार्ड शिक्षा नहीं मांगी जाती। परंतु ट्रेनिंग के दौरान उसे अपनी पूरी ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद ही इस जॉब के लिए स्वीकृति मिलती है।

Pilot का एक संछिप विवरण –

नौकरी का नाम Pilot
अनुभव मान्यता Complete Training
योग्यता मान्यता12 साइंस
वेतन11 – 15 लाख/प्रतिवर्ष

Advocate कौन होते है और उनकी सैलरी 

एडवोकेट कोर्ट में चलने वाले केस को हैंडल करता है। इसके लिए मुख्य रूप से LLB का होना आवश्यक है और व्यक्ति को किसी भी देश के कानून के बारे में पूरी-पूरी जानकारी होनी चाहिए। वकील के लिए दो तरह की जॉब प्रोवाइड होती है एक सरकारी तथा एक प्राइवेट।

सरकारी वकील बनने के लिए आपको एडोकेट से संबंधित सभी एग्जाम को पास करना पड़ता है। भारत में किसी भी अनुभवी एडवोकेट की सैलरी तीन लाख प्रतिवर्ष होती है।

Advocate का एक संछिप विवरण –

नौकरी का नामAdvocate
अनुभव मान्यता वकालत का अनुबव + LLB  
योग्यता मान्यताLLB
वेतन10 – 20 लाख/प्रतिवर्ष

Video Game Designer कौन होते है और उनकी सैलरी 

बदलते वक्त के अनुसार जिस प्रकार लोगों में गेम खेलने का क्रेज बड़ा है उसी प्रकार गेम बनाने वालों की भी मांग बढ़ गई है। एक गेम को डिजाइन करने और उसे बनाने के लिए एक अच्छे सॉफ्टवेयर और गेम डिजाइनर की आवश्यकता पड़ती है। एक गेम डिजाइनर किसी प्रकार की वीडियो गेम या गेम को डेवलप करने के लिए काम करता है।

एक अच्छे गेम डिजाइनर के पास अच्छी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज स्किल का होना जरूरी है। तभी एक नए गेम के रूप में किसी अन्य गेम को डेवलप कर सकता है। भारत में वीडियो गेम डिजाइनर की सैलरी अच्छी खासी है परंतु अनुभव अनिवार्य है

Video Game Designer का एक संछिप विवरण –

नौकरी का नाम Video Game Designer
अनुभव मान्यता Game Development
योग्यता मान्यताDeveloper  
वेतन7 – 12 लाख/प्रतिवर्ष

Chartered Accountant कौन होते है और उनकी सैलरी 

किसी कॉमर्स साइट का स्टूडेंट ही चार्टर्ड अकाउंट के योग्य हो सकता है। परंतु एक चार्टर्ड अकाउंट बनने के लिए आपको अपनी BCom जैसी डिग्रियां क्लियर करनी होती है। अगर आप इन सभी डिग्री को क्लियर कर लेते हैं, तब आपको इससे संबंधित कोर्स करने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता और आसानी से आप चार्टर्ड अकाउंट के लिए एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

एक अकाउंटेंट का काम किसी कंपनी या कार्यस्थल से संबंधित हिसाब किताब का लेखा-जोखा रखना होता है। भारत में एकांवी अकाउंटेंट की सैलरी अच्छी खासी है!

CA का एक संछिप विवरण –

नौकरी का नाम Chartered Accountant
अनुभव मान्यता Accountant course
योग्यता मान्यता12th Pass (Commerce)
वेतन6 – 10 लाख/प्रतिवर्ष

Software Engineer कौन होते है और उनकी सैलरी 

जिस तरह टेक्नोलॉजी को एक नया विस्तार मिला है उसी प्रकार किसी सॉफ्टवेयर डेवलपर की भी डिमांड बढ़ गई है एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर बनाने में सक्षम होता है। हर नई टेक्नोलॉजी के साथ सॉफ्टवेयर का निर्माण करना उतना ही आवश्यक हो जाता है जितना उस टेक्नोलॉजी को चलाने के लिए किसी का होना जरूरी हो।

कोई भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर बनाने के साथ-साथ उसमें निकलने वाली प्रॉब्लम को सॉल्व करता है। भारत में एक्सपर्ट इंजीनियर की वार्षिक सैलरी 7 लाख से भी अधिक है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का एक संछिप विवरण –

नौकरी का नाम Software Engineer
अनुभव मान्यता Software Engineering Course
योग्यता मान्यताBTech
वेतन5 – 10 लाख/प्रतिवर्ष

Data Scientist कौन होते है और उनकी सैलरी 

एक डाटा साइंटिस्ट विभिन्न मार्किट की जरूरतमंद चीजे के ऊपर रिसर्च करता है! रिसर्च के दौरान मार्किट से सम्बंधित हर तरह की जानकारी एक डाटा साइंटिस्ट के पास होती है ! जरुरत के अनुसार इस डाटा को किसी भी देश के गवर्नमेंट को भी सौपा जाता है ! 

डाटा साइंटिस्ट के पास कंप्यूटर साइंस की अच्छी समझ का होना जरुरी है, जिसके बाद उसे जॉब पाने का अच्छा अवसर प्रदान हो सकता है !

Data Scientist का एक संछिप विवरण –

नौकरी का नाम Data Scientist
अनुभव मान्यता Fresher To Experience
योग्यता मान्यताData Science Course
वेतन7 लाख/प्रतिवर्ष

Sabse Jyada Salary Wali Jobs List Overview

  • Business Analyst – 40 से 50 लाख/प्रतिवर्ष
  • Surgeon – 40 से 50 लाख/प्रतिवर्ष
  • Invest Banker – 20 से 25 लाख/प्रतिवर्ष
  • Company CEO – 15 से 20 लाख/प्रतिवर्ष
  • Flight Pilot – 11 से 15 लाख/प्रतिवर्ष
  • Advocate – 10 से 20 लाख/प्रतिवर्ष
  • Video Game Designer – 7 से 12 लाख/प्रतिवर्ष
  • Chartered Accountant – 6 से 10 लाख/प्रतिवर्ष
  • Data Scientist – 7 लाख/प्रतिवर्ष

निष्कर्ष

अब तक आपने Top 10 Highest Paying Job के बारे में पढ़ा और सब जाना। अगर आप इनमे से किसी भी जॉब में अपना करियर सोच रहे है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन भविष्य साबित होगा। अन्य जानकारी के लिए कॉमेंट में सवाल पूछ सकते है।

FAQs – Sabse Jyada Salary Wali Jobs List

सबसे अधिक प्राइवेट सेक्टर की जॉब कौनसी है ?

बिजनेस एनालिस्ट।

सबसे अधिक सैलरी वाली सरकारी जॉब कौनसी है ?

प्रोफेसर।

क्या एक 12th pass विद्यार्थी अच्छी सैलरी वाली जॉब पा सकता है?

जी हां, पायलट एक खास उदाहरण है।

Leave a Comment