12th Ke Baad Kya Kare Science Student – अधिकतर विद्यार्थी 12वीं में साइंस स्ट्रीम से पढ़ना चाहते हैं। पढ़ने के दौरान उन्हें फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ और बायोलॉजी जैसे कठिन सब्जेक्ट समझने होते हैं। जब वह 12वीं की परीक्षा पास कर जाते हैं तो उनके सामने अब यह सवाल खड़ा हो जाता है कि वह आगे क्या करें। उनके पास कई सारे विकल्प मौजूद रहते हैं। ऐसे में 12th Ke Baad Kya Kare Science Student के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
इस आर्टिकल के माध्यम से सभी बच्चों को बताया जाएगा की 12वीं के बाद उनके लिए क्या करना अच्छा रहेगा। उनको ठीक तरह से जानकारी दी जाएगी की 12वीं के बाद वह किस चीज में अपना करियर बना सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। इसलिए जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- रेलवे में जॉब कैसे पाए?, 12वीं के बाद रेलवे में नौकरी 2023 (पूरी जानकारी)
- बैंक में जॉब कैसे पाए? बैंक में जॉब के लिए तैयारी कैसे करें? (पूरी जानकारी)
12th के बाद साइंस, कॉमर्स या आर्टस् में से क्या चुने?
बहुत से विद्यार्थी 12वी पास करने के बाद यह भ्रम में पड़ जाते हैं कि वह साइंस कॉमर्स या आर्ट्स में से क्या चुने। ऐसे बच्चों को हम नीचे बहुत ही बढ़िया तरीके से बताएंगे कि उन्हें किस परिस्थिति में कौन सा स्ट्रीम चुनना चाहिए।
- Science – जो विद्यार्थी 12वीं में साइंस से पढ़ने के बाद ग्रेजुएशन में अपनी साइंस की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। वह फिर से ग्रेजुएशन में साइंस से ही पढ़ाई जारी रखें। जिससे उन्हें साइंस से संबंधित अच्छी जानकारी हो जाएगी और वह इस सब्जेक्ट से अच्छी नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।
- Commerce – कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो 12वीं के बाद बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। ऐसी बच्ची 12वीं के बाद कॉमर्स का चुनाव कर सकते हैं। जो विद्यार्थी कॉमर्स का चुनाव करेंगे उन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी मिलेगी और वह अपने बिजनेस को बहुत ज्यादा डेवलप कर पाएंगे।
- Arts – ऐसे भी विद्यार्थी होते हैं जो 12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं। इन बच्चों को 12वीं करने के बाद Arts से पढ़ाई जारी रखनी चाहिए। ताकि इन्हें सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए अच्छा खासा समय मिल सके और यह सरकारी जॉब प्राप्त कर सके।
12वीं के बाद Science Student क्या करें | 12th Ke Baad Kya Kare Science Student
जब विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा ठीक तरह से पास कर लेते हैं। उसके बाद उन्हें समझ नहीं आता है कि वह क्या करें। जो विद्यार्थी ऐसी समस्या से गुजर रहे हैं उन्हें नीचे वाले पैराग्राफ में इस समस्या का समाधान बताया जा रहा है। नीचे उन्हें ठीक तरह से समझाया जाएगा कि वह अपने करियर को कैसे अच्छा बना सकते हैं।
साइंस में आगे पढ़ाई जारी रख सकते हैं – जो विद्यार्थी साइंस की पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं और उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। वह ग्रेजुएशन में भी अपने पढ़ाई को साइंस के स्ट्रीम से ही जारी रखें। इससे उनकी पढ़ाई पूरी हो जाएगी और उन्हें साइंस से संबंधित अच्छी खासी जानकारी भी हो जाएगी।
किसी दूसरे स्ट्रीम में जा सकते हैं – जो विद्यार्थी साइंस की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं और कोई पसंदीदा सब्जेक्ट चुनना चाहते हैं। वह साइंस के अलावा किसी दूसरे स्ट्रीम में भी जा सकते हैं। जिससे इन्हें अपने मनपसंद सब्जेक्ट की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा और वह अपने मनपसंद सब्जेक्ट के अनुसार अपना करियर भी बना पाएंगे।
किसी प्रकार का वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं – वर्तमान समय में कई ऐसे वोकेशनल कोर्स भी है जिसे 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास किसी स्पेशल क्षेत्र में जानकारी और डिग्री हो जाएगी। जिसका इस्तेमाल कर आप उस स्पेशल क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।
कोई Diploma course चुन सकते है – इन सबके अलावा अगर आप चाहे तो कोई डिप्लोमा कोर्स का भी चुनाव कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप अपना एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आप डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से बिजनेस क्षेत्र में करियर बनाने में कामयाब हो सकते हैं।
12वीं साइंस के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
ऐसे विद्यार्थी 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई को साइंस से ही जारी रख सकते हैं। अब जो विद्यार्थी 12वीं में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किए हैं। वह अगर ग्रेजुएशन में भी साइंस से ही पढ़ाई जारी रखते हैं तो उन्हें साइंस से संबंधित सारी जानकारी अच्छे से समझ में आएगी।
इसके बाद अगर यह चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद भी साइंस से पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इसके बाद इन्हें कोई इनके कोर्स की बदौलत अच्छी खासी नौकरी दे सकता है। साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी डॉक्टर इंजीनियर वैज्ञानिक भी बन सकते हैं और अपने करियर को अच्छा बना सकते हैं।
जो विद्यार्थी साइंस की पढ़ाई पूरी कर लीए है वह इसरो जैसे सरकारी संस्था में भी नौकरी पा सकते हैं। इसके अलावा उन्हें प्राइवेट कंपनियों में भी रिसर्च से संबंधित नौकरी मिल सकती है। उन लोगों को विदेशों में भी रिसर्च के लिए बुलाया जा सकता है और वह किसी स्पेशल चीज पर रिसर्च कर वैज्ञानिक के रूप में करियर बना सकते हैं।
साइंस का कोर्स इसलिए सबसे अच्छा कहा जाता है। क्योंकि जो लोग इस कोर्स को करते हैं वह भारत के किसी भी फॉर्म को भर सकते हैं। कुछ ऐसे फार्म होते हैं जो कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी नहीं भर सकते हैं। लेकिन साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी भारत के सभी फॉर्म को भर सकते हैं और किसी भी क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं। इसीलिए साइंस स्ट्रीम को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है और ज्यादातर विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं।
12th के बाद कौन सा कोर्स करें | Course After 12th
जो विद्यार्थी 12वीं पास कर चुके हैं और अलग-अलग कोर्स से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। ताकि वह अपने मनपसंद कोर्स का चयन कर सके और उसकी पढ़ाई कर सके। तो उन्हें नीचे 12वीं के बाद किए जाने वाले कुछ अच्छे कोर्स के बारे में बताया गया है। विद्यार्थी इन सभी कोर्स में से अपने इच्छा अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं और उसे क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।
12th Science PCM के बाद Bachelor Degree
जब विद्यार्थी 12th की परीक्षा साइंस पीसीएम से दे चुके हैं। वह लोग ग्रेजुएशन में नीचे बताए गए कोर्स को कर सकते हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। नीचे बताए गए कोर्स को आप आसानी से कम कीमत में कर सकते हैं।
- बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B. Tech)
- बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E.)
- बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A)
- बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B. Arch)
- बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
- बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com)
12th Science PCB के बाद Bachelor Degree
जो विद्यार्थी ट्वेल्थ में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी लिए थे और पीसीबी से ट्वेल्थ की परीक्षा पास कर चुके हैं। उन लोगों को हम नीचे कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें वह आसानी से कर सकते हैं। इन कोर्स को करने के बाद वह अपने भविष्य को अच्छा खासा बना सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
- बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
- बैचलर इन फार्मेसी
- बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
- बैचलर आफ फिजियोथैरेपी
- बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी
- बीएससी इन एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture)
- बीएससी इन नर्सिंग
- बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
- बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
PCM के बाद Diploma Course
कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो ट्वेल्थ में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स से पढ़े होते हैं। ऐसे विद्यार्थी ट्वेल्थ के बाद अगर डिप्लोमा करना चाहे तो नीचे बताए गए डिप्लोमा कोर्स का चयन कर सकते हैं। नीचे हम आपको कुछ बेहतरीन डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताने वाले हैं।
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन डाटा साइंस
- डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया
- डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज
- डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
- डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
12th के बाद Computer Course List
जिन बच्चों की रुचि कंप्यूटर के क्षेत्र में है और वह कंप्यूटर के क्षेत्र में अपने करियर को बनाना चाहते हैं। तो हम उनको नीचे कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं। जिसका इस्तेमाल कर वह कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं।
- बीई या बीटेक इन कंप्यूटर साइंस
- बीटेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- बैचलर कंप्यूटर साइंस
- कंप्यूटर ऐडेड डिजाइनिंग (CAD)
- साइबर सिक्योरिटी
- सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोफेशनल
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (BCA)
- डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
- सर्टिफिकेट इन C, C++ या Java
12th के बाद Vocational Courses List
कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो 12वीं के बाद किसी स्पेशल क्षेत्र में अपने करियर को बनाना चाहते हैं। वैसे विद्यार्थी 12वीं परीक्षा पास करने के बाद वोकेशनल कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। जिससे इन्हें किसी स्पेशल क्षेत्र में जानकारी मिल जाएगी और वह उसे स्पेशल क्षेत्र के माध्यम से अच्छे पैसे कमा पाएंगे। आइए हम उन स्पेशल क्षेत्र के कोर्स के बारे में जानते हैं।
- डिजीटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
- फैशन डिजाइन (Fashion Design)
- एनिमेशन (Animation)
- फोटोग्राफी (Photography)
- कंप्यूटर एप्लीकेशन (Computer Application)
- मीडिया प्रोग्रामिंग (Media Programming)
- गेम डिजाइनर (Game Designer)
- ऑडियो टेक्नोलॉजी (Audio Technicians)
- फॉरेन लैग्वेज (Foreign Languages)
- ब्यूटीशियन कोर्स (Beautician Course)
- मार्केटिंग व एडवर्टाइजमेंट (Marketing & Advertising)
- मल्टीमीडिया (Multimedia)
12th के बाद विदेश में पढ़ाई कैसे करें?
जो विद्यार्थी 12वीं के बाद विदेश में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं उनके पास कई सारे रास्ते मौजूद होते हैं। कुछ विद्यार्थी स्टूडेंट वीजा के जरिए विदेश में जाकर पढ़ कर सकते हैं। इसके अलावा अगर विद्यार्थी चाहे तो सेट एग्जाम या फिर प्राइवेट कॉलेज के माध्यम से भी विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और अपने करियर को बना सकते हैं। आइए हम आपको नीचे विदेश में जाकर पढ़ाई पूरी करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
-
Students Visa से विदेश मे पढे
जो विद्यार्थी विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं और अपने करियर को बनाना चाहते हैं वह स्टूडेंट विजा का प्रयोग कर सकते हैं। सामान्य वीजा के मुकाबले स्टूडेंट विजा बहुत ही जल्द बना दिया जाता है और इसका इस्तेमाल कब विद्यार्थी विदेश में जाकर पढ़ कर सकते हैं। इसके लिए इन्हें वीजा बनवाने के बाद जाकर किसी कॉलेज में एडमिशन लेना होगा और उसके बाद अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी।
-
IVY Leauge
IVY League के तहत बच्चों को लंदन यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जैसे नामी और बड़े कॉलेज में दाखिला मिलती है। हालांकि इन कॉलेज में दाखिला लेना सभी बच्चों के बस की बात नहीं है। लेकिन जिन बच्चों का इन कॉलेज में एडमिशन हो जाता है उनका भविष्य बन जाता है और वह अपने करियर को अच्छा बना सकते हैं। इन कॉलेज में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को कॉलेज की तरफ से भी नौकरी प्रोवाइड कराई जाती है और इसके अलावा भी उन्हें कई कंपनियों के द्वारा ऑफर दिए जाते हैं।
IVY Leauge College List for Foreign Country
- Harvard University
- Dartmouth College
- University Pennsylvania
- Yale University
- Cornell University
- Brown University
- Princeton University
- Columbia University
- Standford University
-
SAT Exam
भारतीय सरकार द्वारा हर साल सैट एग्जाम का आयोजन किया जाता है। इस एग्जाम में भारत के सभी राज्य के विद्यार्थी बैठ सकते हैं। जो विद्यार्थी इस एग्जाम को क्लियर करते हैं उन्हें सरकार द्वारा अपने पैसों से विदेश में पढ़ने के लिए भेजा जाता है। ऐसे विद्यार्थियों की पूरी पढ़ाई लिखाई का खर्चा सरकार उठाती है और उनके परिवार को एक भी रुपए का खर्च उठाना नहीं पड़ता है। इसलिए जो विद्यार्थी फ्री में विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं वह इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए इसकी तैयारी जरूर करें।
-
Private Colleges
इन सबके अलावा विद्यार्थियों के लिए विदेश में पढ़ाई करने का एक और तरीका उपलब्ध है। विद्यार्थी अपने खर्चे के दम पर विदेशी कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं और अपना वीजा बनवाकर वहां पर जाकर पूरी पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले इन स्टूडेंट वीजा बनवाना होगा उसके बाद अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। उसके बाद उन्हें वहां से पढ़ाई पूरी करनी होगी और एग्जाम क्लियर करना होगा।
12th के बाद Government Job List
12वीं के बाद जो विद्यार्थी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करना चाहते हैं। वह नीचे बताए गए गवर्नमेंट जॉब को कर सकते हैं और अपने करियर को बना सकते हैं। हम नीचे आपको उन सभी गवर्नमेंट जॉब के बारे में बताने वाले हैं जो 12वीं के बाद किया जा सकता है।
- आरआरबी एएलपी
- आरआरबी ग्रुप डी
- एसएससी सीएचएसएल
- एसएससी जीडी
- नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)
- इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट
- इंडियन नेवी डायरेक्ट एंट्री एग्जाम
- आरआरबी एनटीपीसी
- एसएससी स्टेनोग्राफर
- एसएससी एमटीएस (SSC MTS)
12th के बाद Private Job List
कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जो 12वीं के बाद प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं और वह प्राइवेट जॉब करके ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आईए हम नीचे आपको उन सभी प्राइवेट जॉब के बारे में बताते हैं। जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं और आप अपना करियर बना सकते हैं।
- कंटेंट राइटिंग
- फोटोग्राफी
- ब्यूटिशियन
- कॉल सेंटर जॉब
- ट्यूशन टीचर
- डाटा एंट्री
- टाइपिस्ट
FAQs
जो विद्यार्थी हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं वह अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए ग्रेजुएशन में नामांकन कराए। उसके बाद ग्रेजुएशन में अपने मनपसंदीदा सब्जेक्ट का चुनाव करें। फिर उसी सब्जेक्ट से पढ़कर उस क्षेत्र में अपने भविष्य को आगे बढ़ाने की कोशिश करें।
जो विद्यार्थी 11वीं और 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम का चुनाव किए थे और साइंस स्ट्रीम से परीक्षा पास कर चुके हैं। वह ग्रेजुएशन में भी साइंस स्ट्रीम को ही रखें और इसी से ग्रेजुएशन पास करें। ऐसा करने से इन्हें ग्रेजुएशन के बाद बहुत सारे फील्ड में काम करने का मौका मिलेगा और बहुत सारी नौकरी मिलने की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा इन्हें यह फायदा भी मिलेगा कि यह भारत के किसी भी फॉर्म को भर सकते हैं।
जो विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम 11वीं 12वीं के लिए चुने थे। वह सबसे पहले अपने पसंदीदा सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन में नामांकन कराए। उसके बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना शुरू कर दे या फिर कंपटीशन की पढ़ाई करना शुरू कर दे। ताकि समय आते ही वह भर्ती में शामिल हो सके और परीक्षा निकाल कर सरकारी नौकरी कर सकें।
जी हां, 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी कंप्यूटर कोर्स भी कर सकते हैं। कंप्यूटर कोर्स करने से इन्हें कंप्यूटर के बारे में अच्छी खासी जानकारी हो जाएगी और यह आज के तकनीकी युग में कंप्यूटर से संबंधित नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।
वैसे विद्यार्थी जो 12वीं की परीक्षा देने के बाद किसी खास क्षेत्र में अपने करियर को बनाना चाहते हैं और उस खास क्षेत्र की पढ़ाई करना चाहते हैं। वह अपने मन के अनुसार वोकेशनल कोर्स का चयन कर सकते हैं। इसके बाद इस कोर्स का सर्टिफिकेट इस्तेमाल कर अपने पसंदीदा क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और अपने करियर को बना सकते हैं।
जो विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देने के बाद बिजनेस लाइन में जाना चाहते हैं। वह कॉमर्स स्ट्रीम की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इससे इन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी और यह अपने बिजनेस को शुरू कर बिजनेस के क्षेत्र में अपना कैरियर बन पाएंगे। इसके अलावा विद्यार्थी 12वीं के बाद अपना बिजनेस भी ओपन कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन विद्यार्थियों को इतना ध्यान रखना होगा कि वह जिस काम को करना चाहते हैं उसके बारे में उन्हें सही जानकारी होनी चाहिए।
निष्कर्ष
आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से 12th Ke Baad Kya Kare Science Student के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद अच्छी तरीके से समझ में आ गया होगा कि 12वीं के बाद क्या करना चाहिए। इसके अलावा आपको यह भी जानकारी मिल गई होगी कि किस क्षेत्र में जाने के लिए आपको कौन सा कोर्स करना पड़ेगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया और दी गई जानकारी समझ आ गई तो आप इसे अपने मित्रों के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।